• img-fluid

    आधा मानसून बीतने को, यशवंत सागर सहित सभी प्रमुख तालाब खाली

  • August 06, 2024

    अभी तक नहीं हो सके लबालब, कुछ क्षेत्रों में जल स्तर अवश्य बढ़ा, बंद पड़े बोरिंग हुए चालू

    इंदौर।  इस बार मानसून (Monsoon) इंदौर में झमाझम नहीं बरस रहा है। अलबत्ता बीच-बीच में बारिश का दौर आता है, मगर एक ही दिन में 4 से 5 इंच बारिश की झड़ी नहीं लगी है। आधा मानसून बीतने आया, मगर अभी तक यशवंत सागर (Yashwant Sagar) ही लबालब नहीं हुआ। वहीं अन्य तालाबों (Ponds) का जल स्तर भी अभी कम ही है। जब तक यशवंत सागर के गेट नहीं खुल जाते और ओवरफ्लो नहीं होता, तब तक मानसून अच्छा बरसा ऐसा इंदौरियों को महसूस भी नहीं होता।


    यशवंत सागर की जल संग्रहण क्षमता 19 फीट है, जबकि अभी वह लगभग 16 फीट ही भरा है, यानी 3 फीट पानी कम है। निगम के जल समिति प्रभारी बबलू शर्मा का कहना है कि शहर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कई जगह शुरू करवाए और नागरिकों से भी अपील की गई कि अपने बोरिंगों में बारिश का पानी उतारें। अभी हुई बारिश से हालांकि शहर के कईक्षेत्रों में जल स्तर बढ़ा और बंद पड़े निजी और सरकारी बोरिंग चालू भी हो गए हैं, मगर दूसरी तरफ जिले के प्रमुख तालाबों में मानसूनी पानी जमा होने की जरूरत है, क्योंकि येतालाब ही सालभर जहां अतिरिक्त पानी देते हैं, वहीं इनसे आसपास के क्षेत्रों का जल स्तर भी बढ़ता है। इस बार यशवंत सागर भी अभी तक ओवरफ्लो नहीं हुआ है, जबकि आधा मानसून बीतने को आया। फिलहाल यशवंत सागर 16 फीट ही भरा है, जिसमें अभी 3 फीट पानी कम है। इसी तरह बड़ा बिलावली की जल संग्रहण क्षमता 34 फीट है, जिसमें अभी 20.9 फीट पानी आया है। छोटा बिलावली में मात्र 1 फीट, बड़ा सिरपुर में 10 फीट, छोटा सिरपुर में 13.8 पीपल्यापाला में 9 और लिंबोदी में तो 1 फीट पानी भी नहीं भर सका है।

    Share:

    एयर टैक्सी ने कल इंदौर से लगाए 4 फेरे मिले सिर्फ 3 यात्री, 21 सीटें रहीं खाली

    Tue Aug 6 , 2024
    सप्ताह में एक दिन चलने के बाद भी नहीं मिल रहे यात्री इंदौर से यात्री न मिलने के कारण विमान जबलपुर के बजाय सीधे रीवा गया इंदौरविकाससिंह राठौर । मध्यप्रदेश सरकार (madhya pradesh government) के पर्यटन विभाग (Tourism Department)  द्वारा प्रदेश के शहरों को हवाई मार्ग से जोडऩे के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved