योजना 140 की रहवासी बिल्डिंग के साथ गुमाश्ता नगर व अन्य क्षेत्रों में मिले मरीज, आज कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग से पता चलेगी हिस्ट्री
इंदौर। दुनिया के कई देशों में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट (New Variants) ने डराना शुरू कर दिया, क्योंकि मरीजों (Patients) की संख्या बढ़ रही है। इसके चलते केन्द्र सरकार (Central Government) भी अलर्ट हो गई। वहीं इंदौर में एक बार फिर 12 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। दो दिन पहले भी 13 मरीज मिले थे। अभी जो नए मरीज मिले हैं उनमें आधे तो दो परिवारों के ही हैं। योजना 140 (Scheme 140) स्थित आवासीय बिल्डिंग के अलावा गुमाश्ता नगर (Gumashta Nagar) में ये मरीज रहते हैं। आज सभी की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग होगी।
इंदौर में भी सारे प्रतिबंध समाप्त होने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का उल्लंघन साफ नजर आ रहा है। शादियों ( Weddings) सहित अन्य आयोजनों में जहां भीड़ उमड़ रही है, तो मास्क का इस्तेमाल भी अधिकांश लोगों ने बंद कर दिया है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) लगातार जनता को सतर्क कर रहे हैं कि मास्क (Masks) के साथ कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन सख्ती से करें। अभी दुनिया के कई देशों में नया वेरिएंट बोत्सवाना, जिसे डब्ल्यूएचओ (WHO) ने ओमिक्रोन नाम दिया है, दहशत मचा रहा है। इधर इंदौर में 12 नए कोरोना मरीज कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) में घोषित किए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन सभी की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग (Contrast Tracing) से पता चलेगा कि ये कैसे संक्रमित हुए। हालांकि इनमें से आधे, यानी 6 दो परिवारों के ही हैं। योजना क्र. 140 (Scheme 140) की एक आवासीय बिल्डिंग में रहने वाले मराठी परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं, तो इसी तरह गुमाश्ता नगर (Gumashta Nagar) में रहने वाले पति-पत्नी भी संक्रमित हुए, जबकि अन्य मरीज अलग-अलग क्षेत्रों में मिले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved