इन्दौर। कल पलासिया नाले (Palasia Nalla) में नर्मदा (Narmada) तीसरे चरण की जर्जर लाइन फूट गई थी। इसके कारण नवलखा (Navlakha) से सप्लाय बंद करना पड़ा। इस कारण 26 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं। नाले में रातभर सुधार कार्य चलता रहा, जो आज दोपहर तक पूरा होने की उम्मीद है। 26 टंकियां खाली रहने से आज आधे इन्दौर में पानी की भारी किल्लत रही।
कई स्थानों पर नर्मदा की दूसरे और तीसरे चरण की लाइनें जर्जर हैं। कई बार पानी का प्रेशर तेज होने से वह फूट जाती हैं। इससे कई क्षेत्रों में जलसंकट की स्थिति बनती है। कल शाम पलासिया नाले के पास नर्मदा तीसरे चरण की मुख्य लाइन फूटने से वहां अचानक पानी के बहाव के कारण लोग सकते में आ गए और नगर निगम (Municipal Corporation) के अधिकारियों को सूचना दी। कई बड़े अफसर मौके पर पहुंचे तो पता चला कि करीब 40 साल पुरानी लाइन अत्यधिक प्रेशर से फूट गई है। इसके बाद तीसरे चरण का सप्लाय नवलखा से बंद कराया गया, जिसके कारण आज सुबह नर्मदा की 26 टंकियां तरह खाली रहीं और लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक दोपहर तक सुधार कार्य पूरा हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी, एमवायएच, काटन अड््डा, आंबेडकर नगर, तुकोगंज, यशवंत क्लब, सुखलिया, वीणा नगर, बजरंग नगर, नंदानगर, सांईकृपा सहित 26 टंकियां खाली रहीं।
कई क्षेत्रों में टैंकरों से बांटा पानी
कल शाम लाइन फूटने के बाद एक साथ 26 टंकियों में पानी सप्लाय नहीं होने पर अधिकारियों ने रात को ही तैयारी कर ली थी। कई क्षेत्रों में पानी बांटने के लिए टैंकर भेजे गए। विकासनगर, एमआईजी, अमर टेकरी, नवलखा, सुखलिया, नंदानगर, परदेशीपुरा से लेकर कई क्षेत्रों में टैंकरों से पानी बांटने का काम सुबह से चलता रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved