चुनाव से पहले ताबड़तोड़ छापे…
नई दिल्ली। मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले केन्द्र सरकार के ब्रह्मास्त्र ईडी के रडार पर लगभग आधे विपक्षी दल के बड़े नेता शामिल हैं। चुनाव से ठीक पहले इन नेताओं के खिलाफ छापेमारी की जा सकती है। फिलहाल देश के 2 राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और झारखंड के हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के चलते गिरफ्तारी की तलवार लटकी है, वहीं जमीन घोटाला मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ कई एजेंसियां जांच कर रही है। वहीं चीनियों को वीजा देने के मामले में पी. चिदम्बरम और कीर्ति चिदम्बरम के खिलाफ भी ईडी और आईटी कार्रवाई कर चुकी है। इसके साथ ही पात्रा चाल घोटाला में शिवसेना नेता संजय राउत, सुरक्षा घोटाला मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ ही रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में पूरा लालू परिवार आरोपी बना हुआ है। इस मामले में तेजस्वी यादव को ईडी के समक्ष पेश होना है, लेकिन वे पेश नहीं हुए। माना जा रहा है कि चुनाव से पूर्व ईडी सहित अन्य सरकारी एजेंसियां इन विपक्षी नेताओं के खिलाफ जारी कार्रवाई में तेजी ला सकती है। साथ ही कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है।
बंगाल में ईडी टीम पर टीएमसी का हमला
पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापा मारने पहुंची टीम पर टीएमसी के 250 से 300 कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। हमले में कुछ अधिकारी घायल हो गए, जबकि ईडी के कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। ईडी पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में छापा मारने पहुंची थी। बता दें कि ञ्जरूष्ट नेता शाहजहां शेख के घर श्वष्ठ, केंद्रीय बलों के साथ पहुंची थी। टीम वहां पहुंचकर शाहजहां के घर का ताला तोड़ रही थी। तभी गांव वाले इक_ा हो गए और ईडी की टीम पर हमला बोल दिया। उन्होंने ईडी और मीडिया को इलाके से हटाने की कोशिश की। उपद्रवियों ने मीडिया की गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। गांव वालों ने ईडी को खदेड़ दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved