इस तरह हो सकती है राहत
– आधी क्षमता के साथ दफ्तर खुलेंगे
– झोनों मेें बांटकर बाजार खोलेंगे
– मॉल और मंदिर सबसे आखिरी में
– रात का कफ्र्यू जारी रहेगा
इंदौर। मुख्यमंत्री द्वारा कल उज्जैन में 1 जून से कारोबार में राहत की घोषणा की गई जिसकी तैयारियां शासन स्तर पर चार दिन पहले से शुरू कर दी गई थी और अग्निबाण ने 17 मई को 1 जून से किश्तों में शहर खुलने का समाचार भी प्रकाशित किया था। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बाद जिन शहरों में संक्रमण 5 प्रतिशत से कम आया है वहां पूरा बाजार खोलने और जहां संक्रमण की दर अधिक रही है वहां किश्तों में रियायत दी जा सकती है।
प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन जैसे शहरों में भी रियायत का यह दौर शुरू होगा जिसमें रात का कफ्र्यू जारी रहेगा और दिन में भी आधी क्षमता के साथ दफ्तर खोलने और उसके बाद शहर को झोनों में बांटकर बाजार खोलने की घोषणा की जा सकती है। शहर के मॉल और मंदिर जहां सबसे आखरी में खोले जाएंगे वहीं रेस्टोरेंट से ऑनलाइन डिलेवरी की भी घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही शराब की दुकानों को भी खोला जा सकता है क्योंकि वह राज्य की आय का बड़ा स्रोत है
मध्यप्रदेश के 110 कोविड अस्पतालों के 60 प्रतिशत बेड खाली
मप्र में 10 दिन पहले एक बिस्तर के लिए मरीज और परिजनों के बीच जद्दोजहद चल रही थी, वहीं 110 कोविड अस्पतालों के 60 फीसदी बेड खाली पड़े हैं। इन अस्पतालों में 9079 बेडों का इंतजाम था, जो पूरी तरह भरे थे। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 680 बेड हैं, वहां 453 बेड खाली हो गए हैं।
इंदौर में ही ज्यादा मरीज… अन्य शहरों में घटे
मध्यप्रदेश में इन्दौर ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां पिछले 24 घंटे में 1072 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं अब तक सर्वाधिक भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में 1 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved