• img-fluid

    गढ़माता मंदिर के जंगल में मिला युवक का अधजला शव

  • November 21, 2022

    • दुल्हापुर निवासी लापता युवक रामेश्वर कर्राहे का शव होने की मिल रही जानकारी

    लांजी। रविवार 20 नवंबर का दिन लांजी किरनापुर क्षेत्र के बहुचर्चित डबलमनी मामले में एक और काला अध्याय जोड़ गया और न जाने अब इस मामले में और कितने लोगों का घर परिवार इसकी भेंट चढ़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा परंतु जैसे-जैसे मौसम के मिजाज में सर्दी की बढ़त हो रही है डबलमनी प्रकरण में एक के बाद एक खबरें मौसम के मिजाज में गर्मी बढ़ाने का काम कर रही है और डबलमनी मामले में लिप्त एजेंटों और आरोपियों की सिरदर्दी, इसी कड़ी में रविवार को गढ़माता मंदिर से लगे जंगल की पहाडिय़ों में एक व्यक्ति का अधजला शव होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, अति. पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश और एसडीओपी लांजी दुर्गेश आर्मों के मार्गदर्शन में लांजी नगर निरीक्षक दिनेश सोलंकी, बहेला थाना प्रभारी दिनेश भंवर और पुलिस टीम गढ़माता मंदिर के जंगलों में पहुुंची और युवक के शव की खोजबीन शुरू की जिसमें लगभग डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति के शव को बरामद करने सफलता हासिल की। इस मामले में बहेला थाना प्रभारी दिनेश भंवर ने मीडिया को मौखिक रूप से जानकारी देते हुए बताया की शनिवार 19 नवंबर को फरियादी की शिकायत दर्ज करते हुए आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई जिसमें नरेंद्र लिल्हारे ग्राम गोर्रे निवासी के पुत्र विनय लिल्हारे को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें उसके द्वारा रामेश्वर कर्राहे की हत्या कर उसका शव गढ़माता मंदिर से लगे जंगल की पहाडिय़ों में फेंका जाना स्वीकार किया गया।

    4 -5 दिन पुराना शव होने का अनुमान
    चूंकि शव अधजली हालत में बरामद हुआ है और उसे पहाड़ी से लगभग 15 फिट नीचे फेंक दिया गया था जिसके कारण उसके शरीर में जगह-जगह चोट के निशान थे वहीं सिर और गले में किसी धारदार हथियार से वार के निशान भी देखे गये है शव 4 से 5 दिन पुराना होने के कारण उसमें कीड़े भी लगना शुरू हो गये थे जिसके कारण पुलिस टीम को शव को बरामद करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।



    दो नन्हें मासूम बच्चों का पिता था मृतक
    जानकारी अनुसार मृतक युवक रामेश्वर कर्राहे जो लांजी थानांतर्गत आने वाले ग्राम दुल्हापुर का निवासी था और ठेकेदारी का कार्य करता था। जिसके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे जिनमें एक 5 साल का बालक और दूसरी 3 वर्षीय बालिका है। डबलमनी के प्रकरण पूर्व क्षेत्र में ठेकेदारी कर परिवार सहित हंसी खुशी अपना जीवन यापन करने वाला युवक भी डबलमनी के प्रकरण में ऐसा फंसा की उसे आखिरकार अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया और नन्हे मासूमों के सिर से पिता का साया असमय ही उठ गया।

    एक दिन पूर्व तोता बन फिर रहा दौलत शव मिलने के बाद शांत
    वहीं इस मामले में पुलिस के सामने फरियादी बने दौलत पिता नीलचंद बागड़े एक दिन पूर्व शनिवार को बहेला थाना परिसर के सामने तोते की तरह बयानबाजी करता देखा गया और पुलिस को गुमराह करता रहा परंतु पुलिस में शिकायत होने के बाद जब पुलिसिया कार्यवाही का दौर चला जिसमें ग्राम गोर्रे निवासी विनय लिल्हारे की गिरफ्तारी हुई तो लापता युवक के संबंध में कड़ी से कड़ी जुडऩे लगी और गिरफ्तार युवक के बताये स्थान पर पुलिस पार्टी ने युवक का शव बरामद करने में सफलता हासिल की। परंतु दूसरी ओर पहले दिन तोता बना फिर रहे दौलत के मुंह पर ताला पड़ गया और उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। लांजी किरनापुर क्षेत्र के डबलमनी मामले में जहां पुलिस लगातार निवेशकों और एजेंटों से आये दिन आरोपियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराने की बात कहती है परंतु पुलिस की इन अपील को निवेशक और एजेंट अनसुना कर रहे है और अपना ही नुकसान लगातार करते आ रहे है, ऐसी स्थिति में पुलिस भी उनकी सहायता नहीं कर पा रही है और आये दिन किसी न किसी क्षेत्र में नये-नये मामले सामने आ रहे है जो पुलिस के लिये ही नई चुनौती खड़ी कर रहे है।
    गढ़माता मंदिर के जंगल से अधजली हालत में बरामद किये गये शव को पीएम के लिये पुलिस थाना बहेला लाया गया जहां पर शाम को पीएम के पश्चात परिजनों को शव के शिनाख्त के लिये बुलाया गया जहां मृतक की पत्नी सुनीता कर्राहे और अन्य परिजनों ने मृतक युवक की ग्राम दुल्हापुर निवासी रामेश्वर कर्राहे के रूप में की जिसके बाद मृतक की पत्नी सुनीता कर्राहे और परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया।

    Share:

    जबलपुर की महिला राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी की शिकायत पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज

    Mon Nov 21 , 2022
    महिला कांग्रेस नेत्री की शिकायत पर धार जिले के नौगांव थाने में हुई द्घद्बह्म्, पूर्व मंत्री ने दिल्ली-भोपाल और धार में बनाए शारीरिक संबंध,वीडियो बना कर दी वायरल करने की धमकियां जबलपुर। धार जिले के नौगांव थाने में जबलपुर निवासी महिला कांग्रेस नेत्री ने पुलिस को गंधवानी के विधायक एवं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved