• img-fluid

    इन्दौर में सुबह 5 बजे 45 मिनट की तेज झड़ी से आधा इंच बारिश

  • July 15, 2021

    • किश्तों में ही बरस रहा है मानसून… मौसम फिर हुआ साफ… चमकदार धूप निकली… गर्मी-उमस कायम

    इन्दौर। इस बार मानसून (Monsoon) किश्तों में बरस रहा है। थोड़ी देर के लिए तेज झड़ी लगती है और फिर मौसम (Weather) साफ हो जाता है। आज सुबह भी 5 बजे लगभग 45 मिनट की तेज झड़ी लगी, जिसमें आधा इंच बारिश (Rain) मौसम विभाग (Meteorological Department) ने होना बताया है। हालांकि पश्चिम की तुलना में पूर्वी क्षेत्र में ही आज सुबह भी अधिक बारिश (Rain) हुई है, लेकिन गर्मी और उमस उसी तरह कायम है।

    अभी पूरी रफ्तार से मानसून (Monsoon) के झमाझम अनवरत बरसने का इंदौरियों को इंतजार है। अभी तो किश्तों में हो रही बारिश (Rain) से गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल सकी है। कल शाम को आधा इंच बारिश (Rain) हुई थी, लेकिन कल भी पूर्व और पश्चिम क्षेत्र की बारिश (Rain) में फर्क रहा। उसी तरह आज सुबह 5 बजे एकाएक तेज झड़ी लगी। हालांकि एयरपोर्ट (Airport) स्थित मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इस दौरान 14.6 मिमी यानी आधा इंच से थोड़ी ज्यादा बारिश (Rain) दर्ज की। उसके बाद मौसम (Weather) साफ हो गया और चमकदार धूप भी निकल आई, जिसके साथ गर्मी (Summer) और उमस (Humidity) फिर अधिक महसूस की जाने लगी। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक आज सुबह तक 115.3 मिमी यानी लगभग साढ़े 4 इंच बारिश दर्ज की गई है। हालांकि पूर्वी क्षेत्र में यह आंकड़ा 10 इंच से ज्यादा हो गया है। कल दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आई और अधिकतम तापमान 30.6 दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान अभी भी अधिक दर्ज हो रहा है। कल 25.0 दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। पूर्वी क्षेत्र में हुई झड़़ी के चलते सडक़ों पर पानी भी भर गया।


     

    Share:

    पहली बार ये काम करने जा रही हैं Kangana Ranaut, साथ में होगा बॉलीवुड का ये दिग्गज कलाकार

    Thu Jul 15 , 2021
    नई दिल्ली: बॉलीवुड की कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) OTT पर कदम रखने के लिए तैयार हैं. अपनी फिल्मों के जरिए लंबे वक्त तक दर्शकों का मनोरंजन कर चुकीं कंगना (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज और जबरदस्त अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. बीते कुछ सालों में OTT का क्रेज भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved