• img-fluid

    आधा साल बीता, अभी भी जारी है कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया, 29 नवंबर तक प्रवेश ले सकेंगे छात्र

  • November 25, 2021

    • 2 दिसंबर तक खाली सीटों की जानकारी अनिवार्य

    इंदौर।नवंबर (November) का महीना खत्म होने वाला है। इस समय शैक्षणिक सत्र आधा बीत जाता है, लेकिन कॉलेजों (colleges) में एडमिशन प्रक्रिया (admission process) जारी है। छात्रों और प्रोफेसरों को इस बात की चिंता है कि नए प्रवेश लेने वाले छात्रों की पढ़ाई कब शुरू होगी। एक ओर प्रदेश की यूनिवर्सिटियों (university) को एकेडमिक कैलेंडर (academic calendar) के हिसाब से पढ़ाई कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तो बिना पढ़ाई पूरी किए ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा।

    उच्च शिक्षा विभाग (higher education department) के आदेश में 29 नवंबर तक कॉलेजों (colleges) में खाली सीटें भरने के लिए प्रवेश प्रक्रिया सुचारु रखने को कहा गया है। तकरीबन 2 साल कोरोना काल (covid period) में बीतने के बाद अब शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाया जा रहा है, लेकिन आधा शैक्षणिक सत्र (academic year) बीतने पर अभी एडमिशन प्रक्रिया जारी है। पिछले साल प्रदेश में 5 लाख 64 हजार छात्रों ने एडमिशन लिया था। इस बार छात्रों की संख्या में एक लाख से ज्यादा की वृद्धि हुई है। प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या साढ़े 6 लाख हो चुकी है और एडमिशन प्रक्रिया चालू है। हालांकि प्रदेश के कॉलेजों (colleges) में छात्रों की कुल सीटें 10 लाख के करीब बताई जा रही हैं। ज्यादातर सीटें निजी कॉलेजों की खाली हैं। 29 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया सुचारु रहेगी। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने 2 दिसंबर तक कॉलेज में खाली सीटों की जानकारी पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं यूनिवर्सिटी छात्रों की कैटेगरी के हिसाब से नामांकन के लिए 15 दिसंबर तक की तारीख निश्चित की गई है। जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो नवंबर तक जारी है। ऐसे में कॉलेज स्टाफ भी असमंजस की स्थिति में है कि उसे परीक्षा की तैयारियां कैसे करना है।

    पीजी परीक्षा फीस जमा करने की आखिरी तारीख आज
    देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi ahilya vishvavidyaalay) की एमए, एमकाम, एमएससी (MA,M.com,MSC) पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी। इसके लिए परीक्षा फीस जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर रखी गई है। 3 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ छात्र परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके बाद छात्रों को विशेष अनुमति लेकर ही परीक्षा फॉर्म भरना होंगे। यूनिवर्सिटी में परीक्षा विभाग (exam department) जल्द ही टाइम टेबल घोषित करेगा।




    कक्षा में बैठना है तो कोरोना के दोनों डोज लगना जरूरी

    कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को निर्देश दिए गए हैं कि यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर कोरोना के डोज लगाने की जानकारी 28 नवंबर तक अपलोड करना जरूरी है। जो छात्र इस जानकारी को नहीं भरेंगे उन्हें कक्षाओं में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अब छात्र एमपी ऑनलाइन (Mp online) के चक्कर लगा रहे हैं और कोरोना के टीके लगाने की जानकारी अपलोड कर रहे हैं। कल शाम को निकले आदेश की समयसीमा कम होने के कारण नियमित छात्रों को कुछ असावधानी भी हो रही है।

    Share:

    MP को ऊर्जा क्षेत्र में Modernization के लिए मिलेंगे 13 हजार करोड़ रूपए

    Thu Nov 25 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में आधुनिकीकरण (Modernization of Madhya Pradesh in energy sector) और अधोसंरचना विकास (infrastructure development) के लिए 13 हजार करोड़ रूपए की राशि दी जाएगी। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह जानकारी दी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved