• img-fluid

    राजधानी में 24 घंटे के भीतर अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन की अकाल मौत

  • August 11, 2020

    भोपाल। राजधानी में बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन लोगों की जान चली गई। मरने वालों में 12 वीं का छात्र भी शामिल है। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी केस की जांच शुरु कर दी गइ है। कोलार पुलिस के मुताबिक दानिशकुंज निवासी आयुष अग्रवाल पिता अभय अग्रवाल (20) कॉलेज में पढ़ाई करता था। कल दोपहर करीब तीन बजे छात्र पड़ोसी की छत पर गया और लोहे की एंगल पर फं दा बनाकर उस पर झूल गया। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने अभी मौत के कारणों की वजह नहीं बताई है। पुलिस ने उसके मोबाइल फ ोन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। उधर टीटी नगर पुलिस ने बताया कि आकाश बागुल पिता संतोष बागुल (18) पंचशील नगर में रहता था। वह कक्षा 12 वीं की प्रायवेअ पढ़ई कर रहा था। उसके पिता ऑटो चालक हैं। कल शाम करीब छह बजे छात्र ने अपने घर में फ ांसी लगा ली थी। परिजन उसे बेसुध हालत में जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया।

    ऐशबाग: मुंह से झाग निकला, गिरा और मौत
    ऐशबाग इलाके में पुल बोगदा स्थित देशी कलारी के पास सोमवार दोपहर अचानक चक्कर आने के बाद एक युवक गिर गया। उसे एंबुलेंस से जेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसे अटैक आया था, हालांकि मुंह से झाग निकलने के कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जानकारी के अनुसार सिकंदर खान (30) बाग दिलकुशा में रहता था और प्रायवेट काम करता था। सोमवार दोपहर पुल बोगदा देशी कलारी के सामने से गुजरते समय वह चक्कर आने के बाद गिर गया। पुलिस ने परिजन के बयान दर्ज कर लिए हैं। परिजन ने बताया कि सिकंदर शराब न तो शराब पीता था और न ही किसी समस्या से परेशान नहीं था।

    महिला की संदिग्घ अवस्था में मौत
    बागसेवनिया पुलिस ने बताया कि रामेश्वरी पति राजेश मालवीय (40) अमराई परिसर में रहती थी। कल महिला के परिजन उसे बेहोशी की हालत में एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसे दो दिन से बुखार था, और कल वह बेहोश हो गई थी। पुलिस का कहना है पीएम रिपोट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

    फांसी लगाकर युवकों ने की खुदकुशी
    शाहपुरा पुलिस के मुताबिक विकास दामोदर पुत्र मुकेश दामोदर (19) मल्टी नंबर-8, गुलाब नगर शाहपुरा में रहता था। उसकी शराब पीने की लत से परिवार परेशान था। परिजन उसे अक्सर शराब नहीं पीने की समझाइश देते थे, जिसको लेकर घर वालों से कई बार उसकी कहासुनी हो चुकी थी। रविवार रात भी विकास नशे की बात को लेकर घरवालों से उसका विवाद हुआ था। इसके बाद उसने कमरे में जाकर फ ांसी लगा ली। वह पूर्व में भी खुदकुशी का प्रयास कर चुका था। निशातपुरा पुलिस के मुताबिक नितिन रैकवार पुत्र जीवनलाल रैकवार (26) कमल नगर करोंद में रहता था और निजी काम करता था। सोमवार शाम करीब पांच बजे उसकी बहन कामिनी ने उसे फ ांसी के फं दे पर लटका देखा। उसने तुरंत फं दा काटा और उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। मंगलवार को शव का पीएम होगा। फि लहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    नवविवाहिता से दहेज में मांगे बीस लाख रुपए

    Tue Aug 11 , 2020
    कारोबार बढ़ाने के नाम पर की डिमांड भोपाल। बैरागढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी कोलार क्षेत्र में हुई है। शादी के छह माह बाद ही नवविवाहिता से व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 20 लाख रुपए की मांग की जाने लगी। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पीडि़ता को मारपीट कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved