• img-fluid

    शहर और ग्रामीण क्षेत्र से भाई-बहन सहित आधा दर्जन नाबालिग लापता

  • November 10, 2021

    • नहीं थम रहे अपहरण के मामले

    इन्दौर। एक बार फिर शहर और ग्रामीण थाना (city and rural police station) क्षेत्रों में अपहरण (kidnapping) के मामले बड़ी तादद में देखने को मिल रहे है। कल अलग-अलग थानों पर दर्ज हुए अपहरण के मामलों में भाई-बहन (siblings) सहित करीब आधा दर्जन नाबालिग लापता हुए है। पुलिस (police) ने सभी लापताओं को अपने स्तर पर खोज रही है।
    अपहरण के पहले मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर थाना (azad nagar police station area) क्षेत्र यादव नगर मुसाखेड़ी (musakhedi) में रहने वाले अजय तिवारी की नाबालिग बेटी और बेटे (6) को कोई अज्ञात बदमाश बहलाकर अपने साथ ले गया। वहीं इसी प्रकार राऊ थाना क्षेत्र ब्रज विहार कालोनी से राजभानसिंह रघुवंशी की बेटी, राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के सहकार नगर केट रोड़ पर रहने वाले देववकस यादव के नाबालिग बेटे (15) बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के कोदरिया में रहने वाली निशा पटेल की बेटी अज्ञात बदमाश किसी वस्तु का लालच दिखाकर अपने साथ ले गए। परिजनों के अनुसार उक्त सभी बच्चे 8 नवम्बर सोमवार को घर या घर के आसपास से लापता हुए है। वहीं देपालपुर थाना क्षेत्र (depalpur police station) से भी कल ग्राम मिर्जापुर में रहने वाली सीमाबाई सोलंकी की नाबालिग लडक़ी (minor girl) गायब हो गई। परिजनों को शक है कि उसे अर्जुन नामक युवक बहलाकर अपने साथ ले गया हो गया। फिलहाल पुलिस ने अपहरण के सभी मामलों में अज्ञात बदमाशों पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लापताओं सहित आरोपियों की तलाश शुरू की है।


    Share:

    56 दुकान और सराफा में अब दूसरा डोज लगवाने वाले ही कर पाएंगे इंट्री

    Wed Nov 10 , 2021
    इंदौर। व्यापारिक क्षेत्रों (business areas) के साथ-साथ अब 56 दुकान (56 shops) और सराफा चाट-चौपाटी (bullion chaat-chaupati) में भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) की अनिवार्यता की जा रही है। यहां आने वाले लोगों से दूसरे डोज (second dose) के बारे में जानकारी ली जाएगी और अगर उसने डोज नहीं लगवाया है तो यहीं चल रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved