भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच ने ज्वैलर्स के घर और दुकान पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए आधा दर्जन बदमाशों को लोडेड कट्टों के साथ दबोचा है। इतना ही नहीं पुलिस को उनके पास से दो लोडेड कट्टे चाकू, मिर्च पाउडर, रस्सी समेत कई हथियार मिले हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो बदमाशों पर भोपाल पुलिस ने इनाम रखा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
एएसपी क्राइम गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक रात में मुखबिर से खबर मिली थी कि बरखेड़ा पठानी से पिपालिया पैंदे खा जाने वाली सड़क पर कुछ लोग बैठकर वारदात करने की प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीआई अजय मिश्रा ने तीन अलग-अलग टीमें तैयार की। टीमों ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से तलाशी लेने पर पुलिस को दो लोडेड कट्टे के अलावा चाकू, समेत अन्य सामान मिला। सख्ती से हुई पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शुभम सरदार, सागर, विक्की, रोहित उर्फ बंटी, और हिमांशु बताए। आरोपी शुभम सरदार कमला नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, और उस पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित है, और उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि सागर पर दो हजार रुपए का इनाम है। दोनों ही लंबे समय से फरार चल रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वह पिपलानी में स्थित शांति ज्वैलर्स के मकान और दुकान पर डकैती डालने की तैयार कर रहे हैं। क्योंकि उनके मकान के नीचे ही ज्वैलर्स की दुकान है।
मंडीदीप का फरार इनामी बदमाश क्राइम ब्रांच ने दबोचा
एएसपी क्राइम गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक अशरफ खान पिता नादर खान (38) देहगांव में रहता है। उसके खिलाफ मंडीदीप में उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज था, और वह छह महीने से फ रार चल रहा था। रायसेन पुलिस ने उस पर ढाई हजार रुपए का घोषित रखा हुआ था। देर रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह बिलखिरिया हाईवे पर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। हालांकि तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से कोई हथियार वगैरह नहीं मिले हैं। अब मंडीदीप पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved