• img-fluid

    सिर्फ बनभूलपुरा में ही नहीं, बल्कि कई जगहों पर मदरसे बनाए हैं हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक ने

  • February 29, 2024


    हल्द्वानी । हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड (Haldwani Violence Mastermind) अब्दुल मलिक (Abdul Malik) ने सिर्फ बनभूलपुरा में ही नहीं (Not only in Banbhulpura), बल्कि कई जगहों पर (But at many Places) मदरसे बनाए हैं (Has Built Madrassas) ।


    हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। पूछताछ के लिए अब्दुल मलिक को काठगोदाम थाने में रखा गया है। बताया जाता है कि पुलिस ने पूछताछ में जब अब्दुल मलिक से सवाल किया कि उसने 50 और 100 रुपए के स्टाम्प पर जमीन क्यों बेची?

    इस पर आरोपी ने उलटा पुलिस से ही सवाल कर दिया। उसने पूछा कि बनभूलपुरा में ही नहीं, हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में ही कई जगह स्टाम्प पर जमीन बेची जा रही है। पुलिस, प्रशासन वहां कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है? उसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने सिर्फ बनभूलपुरा में ही नहीं, बल्कि कई जगहों पर मदरसे बनाए हैं।

    Share:

    300-320 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 90-100 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य तय किया खाद्य मंत्रालय ने

    Thu Feb 29 , 2024
    नई दिल्ली । खाद्य मंत्रालय (Food Ministry) ने 300-320 लाख मीट्रिक टन गेहूं (300-320 Lakh Metric Tons of Wheat) और 90-100 लाख मीट्रिक टन धान (90-100 Lakh Metric Tons of Paddy) खरीदी का लक्ष्य तय किया (Sets Target of Purchasing) । खाद्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि केंद्र ने राज्यों के साथ परामर्श के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved