img-fluid

Haldwani violence: एक हफ्ते से लगा है कर्फ्यू, अब तक 6 मौतें, दर्जनों गिरफ्तारियां

February 14, 2024

हल्द्वानी (Haldwani) । उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani violence) में हिंसा को 6 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब भी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 8 फरवरी को हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से घायल एक और शख्स (One more person injured and died) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम मोहम्मद इसरार (50) था, जिसका सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में इलाज चल रहा था. इसरार के अलावा इस हिंसा में 5 और लोगों की मौत हुई है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा (Banbhulpura of Haldwani) में पिछले एक हफ्ते से कर्फ्यू लगा हुआ है. अब भी पुलिस यहां घर-घर तलाशी ले रही है।


बनभूलपुरा में जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था, वहां हिंसा के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक पुलिस चौकी खोलने का ऐलान किया था. उनके ऐलान के 24 घंटे के अंदर ही वहां चौकी खोली जा चुकी है. इस चौकी का उद्घाटन दो महिला पुलिसकर्मियों ने किया है. इसमें एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल और कुछ प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के जवान तैनात किए गए हैं. बता दें कि हिंसा की शुरुआत अतिक्रमण वाली जगह से मदरसा हटाने के बाद हुई थी।

पुलिस के मुताबिक हिंसा में घायल हुए इसरार की इलाज के दौरान मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसरार उन 3 लोगों में शामिल था, जो उग्र भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एसएसपी ने बताया कि इसरार की मौत के बाद संघर्ष में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है।

इन 6 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
हल्द्वानी हिंसा के मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक नई गिरफ्तारियों के बाद हिंसा के सिलसिले में पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 36 हो गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों में शोएब, भोला उर्फ सोहेल, समीर पाशा, जुनैद, साहिल अंसारी और शाहनवाज शामिल हैं।

मुख्य आरोपी से की जाएगी रिकवरी
हल्द्वानी में बनभूलपुरा इलाके में 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन और पुलिस की टीम पर पथराव और आगजनी के दौरान नगर निगम और सरकारी संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था. इसका आकलन करने के बाद नगर निगम ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को नुकसान की भरपाई के लिए वसूली नोटिस जारी किया था. नगर निगम ने आरोपी को 15 फरवरी तक भरपाई की रकम 2.45 करोड़ रुपए अदा करने को कहा है. डेडलाइन के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Share:

South Korea: कंपनी का कर्मचारियों के लिए ऑफर, बच्चे पैदा करो- 62 लाख पाओ

Wed Feb 14 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। दुनियाभर में देशों की अलग- अलग समस्याएं हैं. कोई आर्थिक चुनौतियों (Economic challenges.) से जूझ रहा है तो किसी की समस्या है कि संसाधनों के मुकाबले जनसंख्या बढ़ती (Population increases.) जा रही है. वहीं दुनिया में आज भी ऐसे तमाम देश हैं, जहां बच्चों का कम बर्थरेट (Low birthrate of children.) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved