• img-fluid

    हल्द्वानी हिंसा : अब्दुल मलिक भाग गया विदेश! अरब देशों से उसकी लिंक

  • February 15, 2024

    हल्द्वानी (Haldwani)। उत्‍तराखंड के हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक (Abdul Malik) के विदेश भागने की आशंका है। जल्द उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो सकता है। इस काम के लिए देहरादून और नैनीताल (Dehradun and Nainital) जिले के पुलिस अफसरों की टीम गठित करके दिल्ली भेजी गई है। पुलिस को संदेह है कि मलिक अरब देशों में मौजूद अपने रिश्तेदारों के यहां पनाह ले सकता है। इसके अलावा एक टीम उसके नेपाल से जुड़े तार भी खंगाल रही है।

    अलग-अलग राज्यों में छह दिन से मलिक की तलाश में दबिश दे रही पुलिस ने अब उसके विदेशों से जुड़े तार खंगालने शुरू कर दिए हैं। मलिक ने ठेकेदारी के साथ तमाम अवैध कामों से अकूत संपत्ति इकट्ठा की हुई है। इसी संपत्ति के दम पर उसके विदेशों में भी मजबूत संबंध हैं। ओमान, अमीरात और दुबई में भी उसकी रिश्तेदारी है।

    यूपी-दिल्ली में उसके तामम संगे संबंधियों के यहां कोई सुराग नहीं मिलने के बाद पुलिस का ये शक मजबूत हो गया है कि वह विदेश भाग गया है या भागने की तैयारी कर रहा है। पुलिस मलिक को किसी कीमत में हाथों से नहीं निकलने देना चाहती है। उसे रोकने के लिए देहरादून और नैनीताल के अफसरों की एक टीम को दिल्ली में डेरा डाले हुए है। टीम को भरोसा है कि जल्द वह मलिक के खिलाफ जल्द लुक आउट नोटिस जारी हो जाएगा।



    नेपाल भी जाने का संदेह
    अरब देशों के साथ ही पुलिस मलिक का नेपाल लिंक भी खंगाल रही है। भारत से जुड़ी सभी सीमावर्ती थाने चौकियों पर हल्द्वानी पुलिस ने अलर्ट भेज दिया है। बनबसा रास्ते पर पुलिस की खास नजर है। ये रास्ता हल्द्वानी के बेहद करीब है। तीन घंटे के सफर में नेपाल से हल्द्वानी पहुंचा जा सकता है।

    परिवार के पासपोर्ट और बैंक खाते भी खंगाले
    एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने बताया कि अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोइद और अन्य परिजनों के पासपोर्ट की भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरे परिवार के बैंक खाते और ऑनलाइन लेने की भी डिटेल खंगाली जा रही है। नैनीताल पुलिस ने जांच में सामने आए तथ्यों को दिल्ली में सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के साथ भी साझा किया है। अब्दुल मलिक के पासपोर्ट आदि की जांच शुरू की गई है। अन्य एजेंसियों से बातचीत भी की जा रही है। लुकआउट नोटिस की कोशिश है। जांच रिपोर्ट साफ होने के बाद ही राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

    क्या होता है लुकआउट नोटिस
    लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) को लुक आउट नोटिस के नाम से भी जाना जाता है। किसी केस में वांछित व्यक्ति (चाहे वह संदिग्ध/अपराधी हो) देश छोड़कर बाहर न जा पाए इसके लिए लुक आउट नोटिस जारी किया जाता है। इस नोटिस के जारी होने के बाद आरोपी के देश छोड़कर जाने पर पाबंदी लग जाती है। यह नोटिस संबंधित आरोपी या अपराधी के बारे में पूरी तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट जुटाने के बाद गृह मंत्रालय से जारी किया जाता है।

    Share:

    US: दो जुड़वा बच्चों समेत घर पर मृत मिले भारतीय-अमेरिकी परिवार के 4 सदस्य

    Thu Feb 15 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में भारतीय समुदाय (Indian community) के लोगों को निशाना बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, खबर है कि एक भारतवंशी परिवार (Indian family) के सभी सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए। इनमें चार साल के दो जुड़वा बच्चे (four year old twins) भी शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved