बैतूल। जिले की विद्युत नगरी निवासी हलदार दम्पत्ति (Haldar Couple) की पांचवें नंबर की बेटी रिया हलदार ने एमबीबीएस डॉक्टर बनकर नगर सहित परिवार का नाम रोशन (Illuminating) किया है। रिया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता श्रीमती शीला हलदार पिता डॉक्टर मनोज कुमार हलदार को दिया है। रिया हलदार ने पीपुल्स मेडिकल एवं साइंस कॉलेज (People’s Medical and Science College) से एमबीबीएस (MBBS) की परीक्षा में टॉप किया है। डॉक्टर रिया ने कहा कि करीबन एक साल ग्रामीण एवं पिछड़े इलाके में प्रेक्टिस कर गरीबों की सेवा करेंगी। गौरतलब है कि डॉक्टर मनोज कुमार हलदर की पांच बेटियां हैं। दो बेटियों ने पीएचडी, तीसरी बेटी ने बीएचएमएस, चौथी बेटी ने सीएस एवं पांचवीं बेटी एमबीबीएस बनी है। पांचों को इस मुकाम पर पहुंचाने में माता-पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved