• img-fluid

    हलदार दम्पत्ति की 5 वीं बेटी ने किया एमबीबीएस

  • June 10, 2022

    बैतूल। जिले की विद्युत नगरी निवासी हलदार दम्पत्ति (Haldar Couple) की पांचवें नंबर की बेटी रिया हलदार ने एमबीबीएस डॉक्टर बनकर नगर सहित परिवार का नाम रोशन (Illuminating) किया है। रिया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता श्रीमती शीला हलदार पिता डॉक्टर मनोज कुमार हलदार को दिया है।  रिया हलदार ने पीपुल्स मेडिकल एवं साइंस कॉलेज (People’s Medical and Science College) से एमबीबीएस (MBBS) की परीक्षा में टॉप किया है।  डॉक्टर रिया ने कहा कि करीबन एक साल ग्रामीण एवं पिछड़े इलाके में प्रेक्टिस कर गरीबों की सेवा करेंगी। गौरतलब है कि डॉक्टर मनोज कुमार हलदर की पांच बेटियां हैं। दो बेटियों ने पीएचडी, तीसरी बेटी ने बीएचएमएस, चौथी बेटी ने सीएस एवं पांचवीं बेटी एमबीबीएस बनी है। पांचों को इस मुकाम पर पहुंचाने में माता-पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया है।



    इन्होंने दी बधाई
    डॉक्टर रिया हलदार को उनकी कामयाबी के लिए नपा अध्यक्ष श्रीमती आशा भारती एवं नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, पावर प्लांट चीफ इंजीनियर आर के गुप्ता, एडिशनल चीफ इंजीनियर श्री गुरुनाथ, सतपुड़ा व्यापारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविन्द सोनी, अंजुमन कमेटी महासचिव अब्दुल रहमान खान, भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, कांग्रेस नेता तिरुपति ऐरुलु, ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे, मोहम्मद इलियास आदि ने बधाई दी हैं।

    Share:

    नवाब मलिक को HC से झटका, नहीं मिली राज्यसभा चुनाव के लिए तत्काल राहत

    Fri Jun 10 , 2022
    मुबंई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक को बॉम्बे हाईकोर्ट से भी झटका लगा है। राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा जाने की अनुमति मांग रहे मलिक को उच्च न्यायालय ने तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया है। साथ ही उचित कोर्ट में याचिका दायर करने की सलाह दी है। राकंपा नेता ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved