इन्दौर। हज की उड़ान के पहले बाहर से आने वाले लोगों को अस्थायी हज हाउस में ठहराया जाएगा, जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है। वहीं आज से वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को भी टीके लगाए जाएंगे।
हज हाउस पर बाउंड्रीवॉल और पेवर ब्लॉक लगाने का काम किया जा रहा है। वहीं टीकाकरण के लिए महारानी रोड के हुकुमचंद पॉली क्लीनिक पर टीके भी लगाए जा रहे हैं। आज दोपहर 2 से 4 बजे के बीच वेटिंग लिस्ट में चयनित यात्रियों को टीका लगाया जाएगा और पोलियो दवाई पिलाए जाएगी। वहीं हेल्थ चेकअप के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट भी बनाए जाएंगे। हज कमेटी के अनुसार अस्थायी हज हाउस पर आने वाले यात्रियों के लिए सुविधाएं जुटाई जा रही हैं, जिसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग वुजूखाना, नमाज का स्थान, अस्थायी मस्जिद, रिहाइश तथा खाने के लिए डोम बनाया जा रहा है। यहां रजिस्ट्रेशन सेंटर, पूछताछ केन्द्र और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved