नई दिल्ली । हज कमेटी ऑफ इंडिया (Haj Committee of India) को एक लंबे वक्त बाद (After a Long Time) नया चेयरमैन (New Chairman) मिल गया (Got) है, एपी अब्दुल्लाकुट्टी (AP Abdullakutty) को बतौर चीफ, वहीं मुनव्वरी बेगम और महफूजा खातून (Munawwari Begum and Mehfooza Khatoon) को वाइस चैयरमेन (Vice Chairmen) बनाया गया है (Has been Made)। एपी अब्दुल्लाकुट्टी केरल के कन्नूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं, वह 2020 में बीजेपी में शामिल हुए थे।
महफूजा खातून भाजपा की बंगाल इकाई की उपाध्यक्ष और मुनव्वरी केंद्रीय वक्फ परिषद की सदस्य हैं। आजाद भारत में पहली बार दो महिलाएं भारतीय हज समिति की उपाध्यक्ष बनी हैं।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सभी को बधाई दी है, उन्होंने कहा कि, हज कमेटी ऑफ इंडिया के नव-निर्वाचित चेयरमैन एपी अब्दुल्लाकुट्टी एवं वाईस-चैयरमेन मुनव्वरी साहिबा एवं महफूजा खातून साहिबा को हार्दिक बधाई। मुझे प्रसन्नता है कि पहली बार 2 मुस्लिम महिलायें हज कमेटी की वाईस-चैयरमेन चुनी गई हैं।
दरअसल हज कमेटी ऑफ इंडिया में कुल सदस्य करीब 23 होते हैं और यही सदस्य अपना अध्यक्ष चुनते हैं, जिसमें 19 सदस्य गैर सरकारी और 4 सदस्य सरकारी होते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved