• img-fluid

    तेल से चुपड़े बाल, बीवी संग यूं चुनाव की थकान मिटाते दिखे CM हेमंत सोरेन

  • November 22, 2024

    डेस्क: किसी भी पार्टी (Party) के लिए चुनाव (Election) का समय काफी मुश्किल होता है. भले ही पार्टी सत्ताधारी हो या विरोधी, एक को अपना वर्चस्व कायम रखना होता है तो दूसरे को सामने वाले को सत्ता से हटाना. दोनों ही काफी मेहनत का काम है. चुनाव की तैयारी एक दिन में तो होती नहीं है. कई रैलियां, जनसभाओं का सम्बोधन करना पड़ता है. ऐसे में ये काफी थकाने वाला समय होता है.

    झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव अब संपन्न हो चुके हैं. कल यानी 23 नवंबर को परिणामों की घोषणा हो जाएगी. इसके बाद साफ़ होता कि क्या जेएमएम (JMM) अपनी कुर्सी बचा पाएगी या बीजेपी (BJP) को जनता मौका देगी. अब चुनाव के नतीजे चाहे जो आए, दोनों ही पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इस बीच चुनाव के बाद बीच के कुछ समय में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने फुरसत के लम्हे सोशल मीडिया पर शेयर किये.


    सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी कुछ पर्सनल फोटोज शेयर की है. जहां आमतौर पर वो रैलियों और सरकारी काम से जुड़े पोस्ट ही करते हैं, इस बार उन्होंने फैमिली टाइम को शेयर किया. तस्वीरों में वो चुनाव की थकान को अपनी पत्नी के हाथों चंपी करवाते हुए दूर करते नजर आए. कल्पना सोरेन भी बड़े प्यार से अपने पति के सिर की मालिश करती नजर आई.

    चुनाव की तैयारियों में हेमंत सोरेन फैमिली को टाइम नहीं दे पाए थे. ऐसे में नतीजों से पहले उन्होंने घर पर आराम करने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी से चंपी करवाई और अपने पालतू कुत्ते के साथ भी वक्त बिताया. सीएम का ऐसा रुप काफी वायरल हो रहा है. तस्वीरों में वो किसी आम फैमिली मैन की तरह नजर आए. अब कल नतीजों के बाद अगर हेमंत सोरेन फिर से सीएम बनते हैं, तो उनके पास फुरसत के पल कम ही होंगे. ऐसे में उन्होंने नतीजों से पहले परिवार के साथ रिलैक्स किया.

    Share:

    सुकमा में जवानों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 माओवादियों के मारे जाने की खबर

    Fri Nov 22 , 2024
    सुकमा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले (Sukma district) से बड़ी खबर है. यहां के कोन्टा के भेज्जी इलाके में जवानों (Soldiers) की नक्सलियों (Naxalites) से मुठभेड़ (Encounter) हुई है. इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मौके से जवानों ने तीन ऑटोमैटिक राइफल सहित कई हथियार भी बरामद किए हैं. जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved