• img-fluid

    Hair Fall रोकने इन 7 चीजों को आज ही अपनी डाइट से हटाएं, वरना गंजे होने में नहीं लगेगा टाइम

  • July 09, 2022

    नई दिल्‍ली । बालों के झड़ने (Hair Loss) का कोई एक कारण नहीं है लेकिन, आपकी डाइट में कुछ ऐसी चीजें हैं जो तेजी से आपको गंजा बना सकती हैं. भले ही आपको पता न हो लेकिन आप ऐसे फूड्स या ड्रिंक्स का हो सकता है डेली सेवन कर रहे हों. बालों के झड़ने की समस्या (Hair Loss Problem) काफी आम हो गई है. ये हमारे खानपान और लाइफस्टाइल की देन है. बालों के झड़ने का कारण (Cause Of Hair Loss) कई हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण हमारी अनहेल्दी डाइट ही है. हम जैसा खाते हैं वैसे ही हमारे बाल भी बनते हैं. हाई न्यूट्रिशन का सेवन बालों की बेहतर ग्रोथ (Better Hair Growth) को बढ़ावा देता है वहीं कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो आपके लिए समस्या पैदा कर सकती हैं. फूड्स जो बालों के झड़ने का कारण बनते हैं उनको आज से ही अपनी डाइट से हटाया जाना चाहिए, वर्ना कुछ ही समय में आपको हाथों में बालों के गुच्छे होंगे. तो चलिए जानते हैं उन अनहेल्दी और बालों के लिए सबसे खराब चीजों के बारे में.


    बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार फूड्स | Foods That Responsible For Hair Loss

    1) जंक फूड
    सभी जंक फूड सेचुरेटेड और मोनोअनसैचुरेटेड फैट से भरे होते हैं जो न केवल आपका वजन बढ़ा सकते हैं बल्कि कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों को भी जन्म दे सकते हैं. एसएफए और एमयूएफए से भरपूर डाइट टेस्टोस्टेरोन लेवल को बढ़ा सकता है. DHT एक एंड्रोजन है जो गंजेपन से संबंधित है. इसके अलावा, ऑयली स्कैल्प को चिकना बना सकते हैं और रोम छिद्रों को बंद कर सकते हैं और बालों के रोम को छोटा कर सकते हैं.

    2) कच्चे अंडे की सफेदी
    अंडे बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं लेकिन इन्हें कच्चा नहीं खाना चाहिए. कच्चे अंडे का सफेद भाग बायोटिन की कमी का कारण बन सकता है, विटामिन जो केरातिन के उत्पादन में सहायता करता है. कच्चे अंडे की सफेदी में मौजूद एविडिन बायोटिन के साथ मिलकर इसके आंतों के अवशोषण में बाधा डालता है.

    3) मछली
    फिश में पाया जाने वाला पारा अचानक बालों के झड़ने का कारण बन सकता है. पारा एक्सपोजर का सबसे आम स्रोत मछली है. समुद्री मछलियां जैसे स्वोर्डफ़िश, मैकेरल, शार्क और टूना की कुछ किस्में पारा पाया जाता है.

    4) शुगर
    जी हां शुगर आपके बालों के लिए उतना ही बुरा है जितना कि यह आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए है. अध्ययनों से पता चला है कि अधिक मात्रा में शुगर का सेवन आपके बालों को खो सकता है या यहां तक कि पुरुषों और महिलाओं दोनों में गंजेपन का कारण बन सकता है.

    5) हाई-ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स
    हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स इंसुलिन स्पाइक का कारण बनते हैं. मैदा, ब्रेड और चीनी जैसे फूड्स हाई जीआई वाले हैं. ये फूड्स हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं और इंसुलिन और एण्ड्रोजन में स्पाइक का कारण बन सकते हैं जो बालों के रोम को बांधते हैं और बालों के झड़ने का कारण बनते हैं.

    6) शराब
    बाल प्रोटीन से बने होते हैं, जिसे केरोटिन कहा जाता है. केरोटिन एक प्रोटीन है जो आपके बालों को बनावट देता है. शराब का प्रोटीन संश्लेषण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इससे बाल कमजोर और बिना चमक के हो सकते हैं. इसके अलावा, भारी शराब का सेवन पोषण संबंधी असंतुलन पैदा कर सकता है.

    7) डायटरी सोडा
    डायटरी सोडा में एस्पार्टेम नामक एक कृत्रिम स्वीटनर होता है, जो शोधकर्ताओं ने पाया है कि बालों के रोम को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप हाल ही में बालों के झड़ने का अनुभव कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप डाइट सोडा से पूरी तरह परहेज करें.

    अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. हम इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करते है.

    Share:

    जिस कंपनी की बनाई सुरंग धंसी, उसे मिला उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्‍मान, 10 मजदूरों की हुई थी मौत

    Sat Jul 9 , 2022
    नई दिल्ली । पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में निर्माणाधीन सुरंग धंसने से 10 लोगों की मौत (Death) की घटना में संलिप्त निर्माण कंपनी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (ministry of road transport and highways) ने फिलहाल उक्त कंपनी पर तीन माह तक किसी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved