• img-fluid

    Hair Care: बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ाएगा चावल का पानी

  • August 12, 2024

    नई दिल्‍ली। लंबे, घने और शाइनी बाल (shiny hair) तो हर लड़की की ख्वाहिश होती है लेकिन जरूरी नहीं हर किसी के बालों की ग्रोथ अच्छी हो। हालांकि बाल बढ़ाने के लिए लड़कियां हेयर ट्रीटमेंट (hair treatment) व प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन इनसे कोई खास फायदा नहीं मिलता। ऐसे में आज हम आपको होममेड हेयर पैक (Homemade Hair Pack) से बाल बढ़ाने का तरीका बताएंगे, जिससे रिजल्ट आप खुद महीनेभर में देखेंगी। बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आप चावल के पानी को अपने बालों पर लगा सकते हैं. इससे बालों की ग्रोथ बेहतर होने के साथ-साथ आपके बाल सिल्की और स्ट्रेट होंगे. आइए जानते हैं चावल के पानी (rice water) से बालों को होने वाले फायदे?



    बालों में चावल का पानी लगाने के लिए चावल बनाते समय इसका पानी निकाल लें. अब इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद आप इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo – Freepik)

    इसके अलावा चावल का पानी बनाने के लिए आप 1 चम्मच चावल को 1 गिलास पानी में डालकर रातभर के लिए छोड़ दें. अब इस पानी से अपने बालों को धोएं. इससे बालों को पोषण मिलता है.

    चावल के पानी में थोड़ा सा लैवेंडर तेल और ऑलिव ऑयल मिक्स करके लगाने से आपके बाल सिल्की होंगे.

    नियमित रूप से चावल के पानी को बालों में लगाने से झड़ते और टूटते बालों की परेशानी दूर होती है. 

    बालों को सॉफ्ट और मुलायम (soft and soft) करने के लिए नियमित रूप से चावल के पानी से अपने बालों को धोएं. 

    चावल के पानी से बालों को धोने से आपको डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है.

    Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेद की जानकारी के आधार पर लिखी गई है। हम इसके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते है। इन्‍हें अपनाने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Mon Aug 12 , 2024
    12 अगस्त 2024 1, सिर पर ताज, गले में थैला । मेरा नाम बड़ा अलबेला। उत्तर. …..मुर्गा 2. देखने में मैं गांठ गंठीला, पर खाने में बड़ा रसीला। गर्मी दूर भगाता हूं, ‘पीलिया’ में काम आता हूं। उत्तर. …..गन्ना 3. चढ़े नाक पर, पकड़े कान। बोलो बच्चों-कौन शैतान? उत्तर. …..चश्मा
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved