बैतूल। मौसम के बिगड़े मिजाज ने गुरूवार को भी असर दिखाया। दिन में जिले के बड़े इलाके में बारिश होने के साथ ही मुलताई एवं आठनेर विकासखंडों में हुई ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया। जिला मुख्यालय बैतूल में दिनभर आसमान पर बादल छाये रहे तथा रूक-रूककर रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा।
बैतूलबाजार थानांतर्गत अरूल ग्राम के समीप आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध चरवाहे सहित देढ़ दर्जन बकरियों की मौत हो गई। मुलताई के बरई गांव में मवेशी चराने गये 12 वीं कक्षा के छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बारिश ओलावृष्टि के साथ ही बर्फीली हवाएं चलने से मौसम सर्द हो गया। मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिनों में मौसम की स्थिती ऐसी ही रहने की संभावना जताई है।
ओलो से पट गये खेत
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved