img-fluid

बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने तबाह कर दी फसलें

February 18, 2021

बैतूल। मौसम के बिगड़े मिजाज ने गुरूवार को भी असर दिखाया। दिन में जिले के बड़े इलाके में बारिश होने के साथ ही मुलताई एवं आठनेर विकासखंडों में हुई ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया। जिला मुख्यालय बैतूल में दिनभर आसमान पर बादल छाये रहे तथा रूक-रूककर रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। 
बैतूलबाजार थानांतर्गत अरूल ग्राम के समीप आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध चरवाहे सहित देढ़ दर्जन बकरियों की मौत हो गई। मुलताई के बरई गांव में मवेशी चराने गये 12 वीं कक्षा के छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बारिश ओलावृष्टि के साथ ही बर्फीली हवाएं चलने से मौसम सर्द हो गया। मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिनों में मौसम की स्थिती ऐसी ही रहने की संभावना जताई है।
ओलो से पट गये खेत



आठनेर विकासखंड अंतर्गत सातनेर, उमरी, बाकुड़, चिचपाटी, खैरवाड़ा, बोथी, अम्बाड़ा, टेमनी, पांडोल सहित आसपास के गांव में दोपहर दो से लेकर ढाई बजे तक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तथा बेर के आकार के ओले गिरे। क्षेत्र में हुई जबरदस्त ओलावृष्टि से खेत ओलों से पट गये। जिससे फसलों को खासा नुकसान हुआ। हिड़ली एवं आसपास के ग्रामों में शाम को लगभग आधा घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। जबकि आठनेर नगर में तेज हवाओं, बादलों की गरज के साथ दोपहर साढ़े तीन बजे से लगभग 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। तहसील मुख्यालय मुलताई सहित आसपास के ग्रामों में गुरूवार को दोपहर ढाई से 4 बजे तक रूक रूककर तेज और हल्की बारिश हुई। इस दौरान लगभग 20 मिनिट तक ओलावृष्टि भी हुई। भीमपुर, झल्लार सहित अन्य क्षेत्रों में भी बारिश होने की खबर है।
खेतों में खड़ी एवं काट कर रखी फसलों का नुकसान
रबी सीजन फसलों के परिपक्व होने एवं कटाई के दौर में हो रही बारिश ओलावृष्टि से फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है। जिले के जिन इलाकों में ओले बरसे है वहां गेहूं, चना, मटर, मसूर एवं सब्जी फसलों सहित आम, महुआ, अचार (चिरोंजी) के व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है। तेज हवाओं, बारिश एवं ओलावृष्टि से खेत में पककर कटाई के लिए तैयार फसले आड़ी हो गई है। खेतों में काटकर खुले में रखी फसलों के गीले हो जाने से दानें की चमक फीकी पडऩे की आशंका जताई जा रही है।
गूलर के पेड़ के नीचे खड़े चरवाहे बकरियों पर गिरी बिजली
बैतूलबाजार थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जमना प्रसाद यादव ने बताया कि गुरूवार दोपहर को आरूल ग्राम के समीप आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहे सहित 18 बकरियों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
एएसआई श्री यादव ने बताया कि आरूल ग्राम निवासी रामप्रसाद धुर्वे (65) आरूल से बुडाला मार्ग पर खेतों में बकरियां चरा रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे अचानक बारिश शुरू होने पर बारिश से बचने के लिए वह गन्नाबाड़ी के समीप गूलर के पेड़ के नीचे बकरियां लेकर चला गया। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से राम प्रसाद झुलस गया तथा 18 बकरियों की मौत हो गई। रामप्रसाद को गंभीर स्थिती में 108 एंबूलैंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ी
आसमान पर छाये बादलों से दिन के तापमान में उछाल आया जबकि रात का तापमान लगभग यथावत रहा। बुधवार को बैतूल में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री था, जबकि गुरूवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा। जिले में हुई बारिश और ओलावृष्टि से बर्फीली हवाओं का दौर शुरू हो गया है। जिससे ठिठुरन बढ़ गई है।



बिजली गिरने से छात्र की मौत
ग्राम बरई में मवेशी चराने गए एक 12 वीं में अध्ययनरत छात्र की खेत मे बिजली गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित पिता नंदकिशोर डोंगरदिए उम्र लगभग 17 वर्ष खेत मे दोपहर 12 बजे मवेशी लेकर गया था। इस दौरान जमकर बारिश हुई। बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग 2.30 बजे मवेशी घर वापस आ गए, लेकिन अंकित नही आया तो परिजन उसको ढूंढने खेत पहुंचे जहां अंकित का शव नजर आया। ग्रामीणों के अनुसार बिजली गिरने से मौत हुई है। सूचना पर पुलिस द्वारा अंकित का शव पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल लाया गया।

Share:

भोपाल में राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप कल से, जूनियर एवं सब जूनियर खिलाड़ी लेंगे भाग

Fri Feb 19 , 2021
भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में दूसरी राज्य सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन तात्या टोपे स्टेडियम में 20 और 21 फरवरी, 2021 को खेल एवं युवा कल्याण विभाग और म.प्र. फेंसिंग एसोसिएशन तथा भोपाल जिला फेंसिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved