अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur of Madhya Pradesh) के पुष्पराजगढ़ विकास खंड (Pushprajgarh Development Block) अंतर्गत मंगलवार दोपहर को तेज बारिश के साथ एक घंटे तक ओलावृष्टि होती रही। इससे पुष्पराजगढ़ विकास खंड के दर्जनों गांव इस ओलावृष्टि के कारण प्रभावित (affected due to hailstorm) हुए। ओलावृष्टि का आकार काफी बड़ा था, जिसके कारण सड़क पर गुजर रहे राहगीर सहित मवेशियों ने यहां वहां छुपकर खुद को ओलावृष्टि से बचाया।
पुष्पराजगढ़ विकास खंड के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही जनपद मुख्यालय राजेंद्र ग्राम एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में लगातार दोपहर चार बजे से ओलावृष्टि शुरू हुई। जो कई स्थानों पर आधे घंटे तो कुछ स्थानों पर एक घंटे तक होती रही। पुष्पराजगढ़ विकास खंड के ग्राम चरकुमर, गेडीआमा सहित इस क्षेत्र के ग्रामों में बारिश होने के साथ ही एक घंटे तक ओलावृष्टि हुई।
पुष्पराजगढ़ विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। इसके कारण खेतों में लगी हुई गेहूं, मसूर, चना और अरहर तथा सब्जियां पत्थर के साइज के ओले गिरने से पूरी तरह से तबाह हो गई। गेहूं की फसल पर ओलावृष्टि की मार सबसे ज्यादा पड़ी है, जिसके कारण गेहूं की फसल पूरी तरह से खराब हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved