img-fluid

झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे, सप्ताहभर से लगातार हो रही बारिश

May 04, 2023

आष्टा। बुधवार को एक बार फिर से मौसम बदला और शाम 6 बजे बाद ग्रामीण क्षेत्रों में हवा आंधी के साथ बारिश हुई, कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरने के भी समाचार मिले। आष्टा ब्लॉक के कोटरी अमलाह व मैना सेवदा सुजालपुर रोड क्षेत्र में शाम 6 बजे बाद बारिश के साथ ओले भी गिरे । बता दें कि आष्टा क्षेत्र में लगातार एक हफ्ते से बारिश हो रही है रोजाना दोपहर में व शाम के समय बारिश हो रही है। पहली बार अप्रैल और मई के शुरुआत में लोगों को बारिश देखने को मिल रही है जबकि इस समय बेतहाशा गर्मी का समय रहता है। इधर पिछले दिनों शहर में हवा आंधी के कारण बिजली विभाग सहित अन्य विभागों को नुकसान हुआ था उसके ठीक करने का सिलसिला अभी भी चल रहा है।

वार्ड 18 में लगाया 315 का नया ट्रांसफार्मर
आंधी, तूफान,बारिश से प्रभावित हुई बिधुत व्यवस्था को मंडल ने दिन रात कड़ी मेहनत कर बहाल की,आज वार्ड 18 में लगाया 315 का नया ट्रांसफार्मर पिछले दिनों आष्टा शहर में आंधी तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने के कारण पूरे शहर की बिधुत व्यवस्था प्रभावित हो गई थी,घटना दिवस को रात भर नगर के नागरिक अंधेरे में रहे,वही बिधुत मंडल के अधिकारियों कर्मियों ने ना रात देखी,ना बारिश और रात भर कड़ी मेहनत कर जैसे तैसे जितनी भी हो सकती थी व्यवस्था को बहाल किया।



क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट चार पांच दिन से बन्द थी
कई क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट चार पांच दिन से बन्द थी। इसी कड़ी में सरकारी हॉस्पिटल के पीछे वाला ट्रांसफार्मर 315द्म1 वाला जल गया था । विभाग द्वारा टेंपरेरी व्यवस्था कर 200द्म1 का ट्रांसफार्मर रखा कर व्यवस्था को बहाल कर नागरिको को राहत दी।

व्यवस्था बहाल करने के प्रति आभार व्यक्त किया
आज जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया 315 का ट्रांसफार्मर रखा गया है । इसके कारण आष्टा शहर की विद्युत सप्लाई करीब 2 घंटे तक बंद रखी गई थी। जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर रखने,व्यवस्था में सुधार करने पर वार्ड 18 के नागरिको ने डीई अजय कुमार वाघवानी, एई एसपी सिंह,जेई योगेश कुमार साहू एवं सभी मण्डल के कर्मियों,लाइन स्टॉप का आभार व्यक्त कर व्यवस्था बहाल करने के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share:

भारत में तेजी से बढ़ रही अस्थमा के मरीजों की संख्या

Thu May 4 , 2023
उपचार के लिए जागरुकता की जरूरत जबलपुर। अस्थमा के कम निदान और उपचार के लिए विभिन्न योगदान कारकों में रोग जागरूकता की कमी, इनहेलेशन थेरेपी का खराब पालन, निरक्षरता, गरीबी और सामाजिक कलंक शामिल हैं। रोगी अक्सर अपने शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं जो अंतत: उन्हें और अधिक गंभीर स्थिति में ले जाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved