इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार शाम इंदौर (Indore) में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। बेमौसम बारिश (unseasonal rain) के साथ ओले भी जमकर गिरे। AB रोड धामनोद के पास भेरुघाट में ओले गिरने का नजारा ऐसा था मानो भेरूघाट (Bherughat) शिमला बन गया हो। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे ओले गिरने का नजारा देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
वहीं मंदसौर, आगर-मालवा और पन्ना में भी ओले गिरे हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में दो वेदर सिस्टम एक्टिव होने से कई इलाकों में ओलावृष्टि हो रही है। दो से तीन दिन तक बेमौसम बारिश का दौर जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में मौसम बदलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश और ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की घटनाएं देखी गई।
मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर व चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, उज्जैन, सागर, इंदौर तथा ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा व भोपाल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई। इसकी वजह से फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। किसानों में काफी ज्यादा परेशानी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved