• img-fluid

    Haier ने लॉन्च किया गजब का एयर कंडीशनर, अपने आप होगा साफ, 10 सेकेंड में कर देगा ठंडा

  • February 14, 2023

    नई दिल्ली। होम अप्लायंसेज की प्रमुख कंपनी Haier ने अपने नए एयर कंडीशनर Haier Duty Pro Air को भारत में लॉन्च किया है। इस एसी को पावरफुल परफॉरमेंस के लिहाज से तैयार किया गया है। Haier Duty Pro Air को लेकर कंपनी ने सुपर कूलिंग और कंफर्ट कंट्रोल का दावा किया है। Haier Duty Pro Air को आप Haier के स्मार्ट एप से भी कंट्रोल कर सकेंगे। खास बात यह है कि Haier Duty Pro Air का निर्माण कंपनी के ग्रेटर नोएडा प्लांट में हुआ है।

    Haier Duty Pro Air की अन्य खासियतों की बात करें तो यह अपने आप क्लिन होता है। धूल से होने वाली गंदगी को यह एसी अपने आप ही साफ कर लेता है। कंपनी ने इस फीचर को Frost सेल्फ क्लिन टेक्नोलॉजी नाम दिया है और इसे लेकर 99.9% स्टरलाइजेशन का दावा है। सेल्फ क्लिन के लिए एसी में एक बटन दिया गया है। सफाई के बाद एसी की गंदगी फोम के रूप में बाहर आती है।


    Haier Duty Pro Air के साथ कंपनी ने सुपरसोनिक कूलिंग फीचर दिया है जिसे लेकर महज 10 सेकेंड में कूलिंग का दावा किया गया है। यदि आपके कमरे का तापमान 60 डिग्री है तो भी यह कूलर 10 सेकेंड में कमरे को ठंडा कर देगा।इसमें दिया गया स्मार्ट कंवर्टिबल फीचर एसी के टन को 1.6 टन से 0.8 टन तक कम करने में मदद करता है। इसके साथ मिलने वाले रिमोट में एक ECO भी है जिसकी मदद से यूजर्स एसी के टन को तय कर सकेंगे।

    इसमें दी गई इनवर्टर टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनी ने 65% बिजली बचत का दावा किया है। Haier के इस Haier Duty Pro Air एसी को आप अपने स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल कर सकेंगे। इसमें वॉयस कमांड भी मिलता है। एप के जरिए आप 7 दिनों के लिए कूलिंग को शेड्यूल कर सकेंगे। Haier Kinouchi Heavy Duty Pro 5 स्टार एसी की कीमत 47,990 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ-साथ रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है।

    Share:

    BBC के दिल्ली-मुंबई ऑफिस पर IT का छापा, स्टाफ के फोन जब्त

    Tue Feb 14 , 2023
    नई दिल्ली। BBC के दिल्ली ऑफिस पर आयकर विभाग (IT) की टीम पहुंचने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, IT की 60 से 70 लोगों की टीम रेड में शामिल है। सूत्रों ने बताया कि एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं। साथ ही किसी को परिसर में आने-जाने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved