img-fluid

हफीजुल हसन ने कहा- मुसलमान सब्र में है, कब्र में नहीं… और कर्नाटक में सड़क पर उतर गए हजारों लोग

  • April 18, 2025

    नई दिल्ली: झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने जैसे ही कहा, ‘मुसलमान सब्र में है, कब्र में नहीं’, राजनीति में धमाका हो गया. उन्होंने खुले मंच से कहा, ‘पहले शरीयत है, फिर संविधान. मुसलमान सड़क पर आएगा, मार-काट होगी, देश बर्बाद होगा.’ हसन ने जो कहा, उसका ट्रेलर अब कर्नाटक की सड़कों पर दिखा है. शुक्रवार (18 अप्रैल) को कन्नूर की सड़कों पर हजारों की भीड़. नारों के साथ, झंडों के साथ, गुस्से के साथ. केंद्र सरकार के वक्फ एक्ट में संशोधन के खिलाफ ‘स्टेट उलेमा कोऑर्डिनेशन कमेटी’ ने बवाल खड़ा कर दिया.


    ये महज प्रदर्शन नहीं था, ये शक्ति प्रदर्शन था. धमकी थी कि ‘हम अभी जिंदा हैं’. दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलूर और कोडागु जैसे जिलों से भीड़ उमड़ी. दावा किया गया कि 3,000 से ज्यादा लोग जुटे. गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन संदेश साफ था, ‘सरकार, हमसे टकराओ मत.’

    वक्फ एक्ट में संशोधन के बाद अब ‘वक्फ बाय यूजर’ खत्म किया गया. मतलब, अगर कोई जमीन सदियों से मस्जिद या कब्रिस्तान के तौर पर इस्तेमाल हो रही है, लेकिन उसका रिकॉर्ड नहीं है, तो अब वो वक्फ नहीं मानी जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं, अगर जमीन पर विवाद है और सरकार उसे सरकारी बता रही है, तो वो वक्फ नहीं रह सकती. यानी सरकारी अफसर तय करेंगे कि कौन-सी जमीन वक्फ होगी.

    Share:

    Android और Chrome यूजर्स को चेतावनी, ये काम नहीं क‍िया तो बुरे फंसेंगे

    Fri Apr 18 , 2025
    डेस्क: अगर आप एंड्राॅयड फोन यूजर हैं या डेस्‍कटॉप पर क्रोम का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो आपके ल‍िए भारतीय सरकार ने एक जरूरी अलर्ट जारी क‍िया है. भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एंड्रॉइड यूजर्स और गूगल क्रोम ब्राउजर के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए कहा है क‍ि समय रहते यूजर्स ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved