img-fluid

क्यों बैंकॉक की सड़कों पर बितानी पड़ी पूरी रात, भारती सिंह अपने पति को लेकर किया खुलासा

December 12, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh)किसी ना किसी टीवी चैनल (TV Channel)पर टीवी शोज में बिजी (busy)रहती हैं। इसके अलावा उनका खुद का पॉडकास्ट चैनल (podcast channel)है जिसमें वह सेलिब्रिटीज (celebrities)का इंटरव्यू करती हैं। भारती बीत दिन बैंकॉक से मुंबई लौटी हैं लेकिन उन्होंने वहां का एक किस्सा शेयर किया और बताया कि क्यों सड़क पर पूरी रात बितानी पड़ी। वह यूट्यूब पर डेली व्लॉग शेयर करती हैं जहां उन्होंने दिखाया कि वह और उनका पूरा स्टाफ थाईलैंड गया था। वीडियो की शुरुआत में भारती स्टाफ को कैमरा पकड़ाती हैं और उनसे शुरुआत करने के लिए कहती हैं।


मसाज पार्लर देखकर भारती का रिएक्शन
जब कोई ठीक से नहीं कर पाता तो भारती कैमरा अपने पास लेती हैं। रात का वक्त है। भारती और हर्ष अपने स्टाफ के साथ गाड़ी में बैठकर पटाया से वापस बैंकॉक जा रहे होते हैं। रास्ते में कई मसाज पार्लर दिखते हैं तो भारती कहती हैं कि ‘कितने अच्छे-अच्छे मसाज पार्लर हैं। पैरों की मसाज करो। जरूरी नहीं है कि बदनाम ही है। ऐसे नहीं होता। हो सकता है होता हो लेकिन मुझे नहीं पता। बाद में आप लोग मुझे कहो।’

मसाज के लिए निकल गए हर्ष
भारती अपने स्टाफ के साथ फुल मस्ती करती हैं और उनकी बातें सुनते हुए रास्ते भर सभी हंसते हुए जाते हैं। बीच में गाड़ी से उतरकर वो लोग देर रात को ही शॉपिंग के लिए जाते हैं और डिनर करते हैं। उन्होंने बताया कि कल से वो लोग ट्रैवेल कर रहे हैं और आज भी ट्रैवेल करना पड़ रहा है। अब घर जाकर ही सोएंगे। भारती डिनर कर रही होती हैं उधर हर्ष मसाज के लिए निकल जाते हैं। कॉमेडियन कहती हैं, वह बच्चा संभाल रही हैं और पति मसाज कराने में बिजी है। हर्ष एक पार्लर में बैठकर हेड मसाज कराते हैं। भारती आगे कहती हैं, ऐसा पति भगवान किसी-किसी को दे बस।

रात भर करना पड़ा सफर
ट्रैवेल के बाद वो लोग रात को एक बजे होटल पहुंचे और फिर तीन बजे निकलना है लेकिन इस बीच गोला सोता नहीं है। इस वजह से वह भी सो नहीं पातीं। पूरी रात उनका सफर में बीत गया और रात को तीन बजे फिर एयरपोर्ट के लिए निकलना है। इस तरह रात भर उन्होंने बैंकॉक की सड़कों पर बिता दिए। घर जाने की खुशी वह जाहिर करती हैं। भारती ने कहा कि यहां होटल अच्छा है, बाथरूम अच्छा है लेकिन जो सुकून अपने घर में है वह कहीं नहीं है।

घर जाने के लिए हुईं रवाना
व्लॉग में आगे भारती बैंकॉक एयरपोर्ट पर पहुंचीं। सुबह के पांच बजे हैं और गोला रोता है तो एयरपोर्ट पर सभी लोग उन्हें देखते हैं। भारती गोला से कहती हैं वह ना रोएं। थोड़ी देर बाद वो फ्लाइट में बैठती हैं। ट्रैवेल की वजह से वह रात को सो नहीं पाईं और अब घर जाने की जल्द है। फ्लाइट में बैठने के साथ भारती यहीं अपना व्लॉग खत्म करती हैं।

Share:

panchang: आज भौमवती अमावस्या बजरंग बली दूर करेंगे संकट, पढ़ें आज का पंचाग

Tue Dec 12 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । साल 2023 की यह आखिरी अमावस्‍या (new moon)है।मार्गशीर्ष अमावस,भौमवती अमावस। भौमवती (Bhaumvati)अमावस्या के दिन बजरंगबली (Bajrangbali)की पूजा करने से सभी संकट दूर होते हैं और आपको पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। गंडमूल प्रात11.57 मिनट से। 12 दिसंबर, मंगलवार, 21,मार्गशीर्ष (सौर) शक संवत् 1945, 27, मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे (पंजाब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved