नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की दो लगातार हार ने फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरों के हलचल मचा दी है. टीम की योजना के साथ चयन पर भी सवाल उठ रहे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से बीसीसीआई और उनकी टीम मैनेजमेंट सोचती है वो हमारे यहां नहीं होता. अगर ऋषभ पंत जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज पाकिस्तान के पास होता तो वो उसे कभी भी वर्ल्ड कप में बाहर नहीं बिठाते.
24 News HD से बात करते हुए वहाब बोले, “आपका सिस्टम मजबूत होगा तो ये बातें नहीं होंगी. इसे मजबूत कौन करता है, जिसके पास कमान होती है. एक सलेक्शन की प्रक्रिया ये है कि चाहे वो आमिर हो, या उमर गुल या शोएब अख्तर या शोहेल तनवीर है, अगर पैमाना बनाया गया है, घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करते हैं , वो फिट हैं तो उनको खिलाना चाहिए.”
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच आखिरी ओवर में जीता था जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की. इन दोनों ही मैच में बतौर विकेटकीपर भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया. वहाब ने इसी बात पर ध्यान दिलाते हुए कहा टीम इंडिया को फिनिशर चाहिए और उन्होंने पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बाहर बिठाया हुआ है. पाकिस्तान में वो होते तो उनको जबरदस्ती प्लेइंग इलेवन में फिट करते कभी बाहर नहीं बिठाया जाता.
आगे वहाब ने कहा, “इसका उदाहरण हमारा पड़ोसी देश है. ऋषभ पंत भारत का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर है, एमएस धोनी के बाद जिसने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाया है. अगर वो पाकिस्तान में होता तो वर्ल्ड कप में कभी बाहर बिठाते. नहीं बिठाते. भारत ने उसको बिठाया, दिनेश कार्तिक की जगह, क्यों? उनको पता है पंत क्रिकेटर अच्छा है लेकिन उस एक खास जगह पर उनको फिनिशर चाहिए. दो छक्के मार लेगा लेकिन अगर जो मैच फिनिश नहीं कर पाया तो हम हार जाएंगे. वो ऐसा सोचते हैं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved