• img-fluid

    नेताजी जिंदा होते तो नहीं होता देश का बंटवारा, NSA अजीत डोभाल ने क्यों कही ये बात?

  • June 17, 2023

    नई दिल्ली: ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस अगर जिंदा रहे होते, तो भारत का विभाजन नहीं हुआ होता.’ ये कहना है राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का. दरअसल, एनएसए डोभाल शनिवार ने दिल्ली में पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल लेक्चर देते हुए ये बातें कहीं. लेक्चर के दौरान NSA Ajit Doval ने कहा कि नेताजी ने अपनी जिंदगी में कई बार अपने फैसलों पर खड़े हुए, उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को चुनौती देने की हिम्मत भी दिखाई थी.

    एनएसए का कहना है कि गांधीजी उस वक्त अपने राजनीतिक करियर के शीर्ष पर थे. तब उन्होंने (नेताजी) इस्तीफा दे दिया और जब वह कांग्रेस से बाहर निकल गए तो उन्होंने अपने संघर्ष की नए सिरे से शुरूआत की. अजीत डोभाल ने कहा कि मैं अच्छे या बुरे की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन भारतीय इतिहास और विश्व इतिहास में ऐसे लोगों की समानताएं बहुत कम हैं, जो लहरों के खिलाफ नाव चलाने का दुस्साहस रखते थे.

    जिन्ना ने भी मानी थी सुभाष चंद्र बोस की अहमियत
    अजीत डोभाल ने कहा कि नेताजी लड़ाई में अकेले थे, उनके साथ जापान के रूप में सिर्फ एक ही देश साथ था. NSA ने नेताजी के जिंदगी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि नेताजी के मन में विचार थे कि मैं अंग्रेजों से लड़ूंगा और आजादी के लिए भीख नहीं मागूंगा. ये मेरा अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा.


    NSA ने आगे कहा कि सुभाष चंद्र बोस रहे होते, तो भारत का विभाजन नहीं हुआ होता. जिन्ना ने भी कहा था कि मैं सिर्फ एक नेता को अपने साथ ले सकता हूं और वो हैं सुभाष चंद्र बोस.

    नेताजी को लेकर इतिहास रहा निर्दयी: NSA
    एनएसए डोभाल ने बताया कि मेरे मन में हमेशा एक सवाल आता है. जीवन में हमारे प्रयास मायने रखते हैं या नतीजे मायने रखते हैं. सुभाष चंद्र बोस द्वारा किए गए कार्यों पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी खुद उनके प्रशंसक थे. लेकिन लोग अक्सर आपके द्वारा हासिल किए गए नतीजों के आधार पर आपको आंकते हैं. तो क्या फिर सुभाष चंद्र बोस के सारे प्रयास व्यर्थ चले गए? डोभाल का कहना है कि उनकी मौत के बाद भी हम नेताजी के बनाए गए राष्ट्रवाद के विचारों से डरते हैं, जबकि उनके विचारों पर कितने ही भारतीयों ने चला होगा. इतिहास उन्हें लेकर निर्दयी रहा है.

    Share:

    Data Privacy: खुलेआम ये चीनी कंपनी चुरा रही यूजर्स का डेटा! सरकार लगाएगी क्लास

    Sat Jun 17 , 2023
    नई दिल्ली: चीनी कंपनी रियलमी पर बिना यूजर्स की इजाजत के डेटा को चुराने का आरोप है. बता दें कि हाल ही में एक ट्विटर यूजर (Rishi Bagree) ने रियलमी पर यूजर्स का डेटा चुराने का गंभीर आरोप लगाया है. इस ट्विटर यूजर ने राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को ट्वीट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved