• img-fluid

    बीजेपी के हाथों पैसों में बिक जाता तो लोग मुझे गद्दार कहते : विधायक मोरवाल

  • July 10, 2023

    बडऩगर। खरसोद खुर्द में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन व मंडलम व सेक्टर कमेटी की बैठक विधायक मुरली मोरवाल के मुख्य आतिथ्य में हुई। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य डीपी भाईजी ने अध्यक्षता की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल पटेल, ब्लाक अध्यक्ष हेमंत जागीरदार, सेवादल अध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा उपस्थित थे। बैठक में खरसोद खुर्द, पलवा, उंटवास, सिजावता, गुरावदा, ओंकारपुरा, सुनेड़ा, किलोली, मुण्डत, खेड़ानारायण, खण्डोदा, सिमलावदा, पलटुना, राजोटा, गावड़ीलोधा, चिचोडिय़ा, लबायचा, सेमलखेड़ी, महुड़ीखेमा, दुनालजा, धुरेरी, सरसाना, घुड़ावन आदि ग्रामों के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रारंभ में अतिथियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।



    तत्पश्चात मंडलम अध्यक्ष मनीष पंडया, अशोक मकवाना, मुकेश चौहान, दशरथ पटेल ने उपस्थित अतिथियों का साफा बांध कर पुष्प मालाओं से स्वागत किया। स्व.चंपालाल भाईजी शासकीय कृषि उमावि से सातवांमिल बस स्टैंड होते हुए किलोली तक 6.10 किलोमीटर की 3करोड़ 29 लाख रुपए से निर्मित सड़क का लोकार्पण किया एवं सातवांमिल से सुनेड़ा मार्ग बनाने की जल्द से जल्द टेंडर स्वीकृति कर काम चालू करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक मोरवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज में आपके सामने निडर होकर खड़ा हूँ। बीजेपी के लोग तो मेरे पास आए थे और रुपयों और पद का लालच देकर पार्टी बदलने का कह रहे थे। किंतु मे उनके चक्कर में नहीं आया। अगर आ जाता तो आप लोग मुझे गद्दार बोलते।

    Share:

    सड़क पानी बिजली बनी सिरोंज क्षेत्र के आम नागरिक की सबसे बड़ी समस्या, सड़क पर हुए गड्ढे

    Mon Jul 10 , 2023
    अलताफ खान, सिरोंज। सिरोंज-जैसे विधानसभा का चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे सिरोंज क्षेत्र के आम नागरिक को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सिरोंज में ज्यादातर सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है लेकिन अभी तक रोड निर्माण नहीं हुए हैं। वहीं रोड निर्माण हुए हैं तो बहुत धीमी गति में निर्माण कार्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved