इंदौर। आज सुबह राजस्थान से इंदौर आ रही एक बस ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी लगी और उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई और उसमें रखे खरबूजे सडक़ पर बिखर गए।
हादसा चंदन नगर क्षेत्र के धार रोड पर हुआ। राजस्थान की एक बस रफ्तार में इंदौर आ रही थी, तभी ड्राइवर को नींद की झपकी लगी और उसने बस को आगे चल रहे एक ट्रैक्टर में ठोंक दिया। घटना में यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आईं। ड्राइवर को चोटें आई हैं। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर को बस ने टक्कर मारी उसमें एक किसान के खरबूजे भरकर चोइथराम मंडी ले जाए जा रहे थे।
हादसे के बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने सडक़ पर पड़े खरबूजे बटोरे और ले गए। एक सडक़ हादसा राऊ में भी हुआ। बताया जा रहा है कि संजय सोलंकी नामक बाइक सवार को किसी वाहन ने चपेट में ले लिया। गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई। वह मूल रूप से खंडवा का रहने वाला था और राऊ में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved