• img-fluid

    देश के ग्राहकों के 54 लाख ई-मेल पते, फोन नंबर हैकरों ने चुराए

  • January 17, 2022

    नई दिल्‍ली । आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (Aditya Birla Fashion & Retail Limited) (एबीएफआरआएल) के पोर्टल (ABFRIL Portal) से हैकरों (Hackers) ने ग्राहकों व कर्मचारियों (Customers & Employees) के 54 लाख ई-मेल पते व फोन नंबर (54 Lakh E-mail Addresses & Phone Numbers) सहित 700 जीबी का डाटा (700 GB Data) चुरा लिया। इसे बाद में ऑनलाइन सार्वजनिक भी कर दिया गया। चोरी हुए डाटाबेस में लाखों यूजर्स के पते, जन्म तिथि, ऑर्डर हिस्ट्री, क्रेडिट कार्ड का विवरण, क्रिप्टेड पासवर्ड भी थे। कर्मचारियों की वेतन, धर्म, वैवाहिक स्थिति की जानकारियां भी चोरी हुई हैं।

    यह साइबर चोरी कंपनी के ई-कॉमर्स डाटा बेस में की गई, जिसमें कंपनी के ग्राहकों और कर्मचारियों के फोन नंबर व अकाउंट से लेकर वेतन व अन्य निजी जानकारियां स्टोर थीं। डाटा चुराने का आरोप शाइनीहंटर्स नामक किसी हैकर ग्रुप पर लगा है।



    एबीएफआरआएल वित्त वर्ष 2021 में 5181.4 करोड़ रुपये की आंकी गई फैशन आधारित कंपनी मानी जाती है और कई भारतीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के उत्पाद रिटेल सेक्टर में मुहैया करवाती है। इसके पास 3,264 स्टोर व 26,841 मल्टीब्रांड आउटलेट का नेटवर्क है। कंपनी ने दावा किया है कि इस घटना से कारोबारी नुकसान या कामकाज पर असर नहीं पड़ेगा। साथ ही कंपनी ने बताया की मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    कंपनी के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फॉरेंसिक सुरक्षा विशेषज्ञों से जांच करवाई जा रही। कंपनी ने सभी ग्राहकों के पासवर्ड रीसेट किए हैं। कर्मचारी और ग्राहकों की सूचनाओं को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए ओटीपी प्रामाणीकरण भी कर रही है।

    Share:

    कोरोना की तीसरी लहर में आई तेजी, एक दिन में 2.71 लाख नए संक्रमित मिले

    Mon Jan 17 , 2022
    नई दिल्‍ली । देश (Bharat) में लगातार चौथे दिन कोरोना Corona) के दो लाख से अधिक नए केस मिले हैं। हालांकि, संक्रमण दर व मौत (Corona Infection) की संख्या में कमी आई है। बीते एक दिन में 2,71,202 संक्रमित मिले, जबकि 314 मौत हुई। संक्रमण दर 16.28 फीसदी रही। एक दिन पहले यह 16.66 फीसदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved