नई दिल्ली । आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (Aditya Birla Fashion & Retail Limited) (एबीएफआरआएल) के पोर्टल (ABFRIL Portal) से हैकरों (Hackers) ने ग्राहकों व कर्मचारियों (Customers & Employees) के 54 लाख ई-मेल पते व फोन नंबर (54 Lakh E-mail Addresses & Phone Numbers) सहित 700 जीबी का डाटा (700 GB Data) चुरा लिया। इसे बाद में ऑनलाइन सार्वजनिक भी कर दिया गया। चोरी हुए डाटाबेस में लाखों यूजर्स के पते, जन्म तिथि, ऑर्डर हिस्ट्री, क्रेडिट कार्ड का विवरण, क्रिप्टेड पासवर्ड भी थे। कर्मचारियों की वेतन, धर्म, वैवाहिक स्थिति की जानकारियां भी चोरी हुई हैं।
यह साइबर चोरी कंपनी के ई-कॉमर्स डाटा बेस में की गई, जिसमें कंपनी के ग्राहकों और कर्मचारियों के फोन नंबर व अकाउंट से लेकर वेतन व अन्य निजी जानकारियां स्टोर थीं। डाटा चुराने का आरोप शाइनीहंटर्स नामक किसी हैकर ग्रुप पर लगा है।
कंपनी के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फॉरेंसिक सुरक्षा विशेषज्ञों से जांच करवाई जा रही। कंपनी ने सभी ग्राहकों के पासवर्ड रीसेट किए हैं। कर्मचारी और ग्राहकों की सूचनाओं को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए ओटीपी प्रामाणीकरण भी कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved