• img-fluid

    हैकर्स ने स्कूल मैसेजिंग ऐप को किया हैक, प्राइवेट चैट में भेजीं न्यूड तस्वीरें

  • September 17, 2022

    नई दिल्ली: हैकर्स ने अमेरिका के 10 मिलियन टीचर्स, स्टूडेंट्स और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक लोकप्रिय स्कूल मैसेजिंग ऐप में सेंध लगा दी और फिर निजी चैट में न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर दीं. एनबीसी न्यूज के अनुसार हैकर्स नें पेरेंट्स और टीचर्स के लिए बनाए गए Seesaw ऐप को हैक कर लिया और फिर प्राइवेट चैट के जरिए न्यूड तस्वीरें शेयर कर दीं.

    पेरेंट्स का कहना है कि उन्हें ऐप के प्राइवेट चैट में न्यूड तस्वीरों के साथ मैसेज मिले थे. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है यह फोटो Seesaw ऐप के माध्यम से इलिनोइस, न्यूयॉर्क, ओक्लाहोमा और टेक्सास के स्कूल टीचर्स और स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के पेरेंट्स को निजी चैट में भेजे गए थे. इस घटना से कितने लोग प्रभावित हुए हैं इसको लेकर Seesaw ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.


    तस्वीरों के शेयर करने से रोकने की कोशिश
    प्लेटफॉर्म ने एक बयान में कहा कि इस घटना को किसी स्पेसिफिक यूजर अकाउंट से अंजाम दिया गया था और हम इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. रिपोर्ट में कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि फिलहाल एक टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि इन तस्वीरों को किसी भी Seesaw यूजर्स द्वारा भेजे या देखे जाने से रोका जा सके.

    स्कूलों ने जारी की चेतावनी
    जानकारी के मुताबिक इन तस्वीरों कुछ पेरेंट्स और टीचर्स को बिटली के लिंक के रूप में भेजा गया था, जो एक लोकप्रिय लिंक-शॉर्टिंग सेवा है. कुछ स्कूलों ने माता-पिता को Seesaw के माध्यम से भेजे गए लिंक को न खोलने की चेतावनी जारी की है. स्कूलों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कृपया आज सुबह भेजे गए किसी भी ‘बिटली’ लिंक को न खोलें. इसके अलावा स्कूलों ने माता-पिता को ईमेल के माध्यम से शिक्षकों के साथ बात करने की सलाह दी है.

    Share:

    Gold-Silver Price Today: सोने के दामों में गिरावट, जानिए क्या है आज का ताजा भाव

    Sat Sep 17 , 2022
    नई दिल्ली: अगर आप सोने की खरीददारी करते हैं तो यहां आज के ताजा भाव क्या है. भारत में सोने के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज 17 September 2022 को सराफा बाजार में सोने की नई कीमतें जारी हुईं. भारत भर के विभिन्न शहरों में 22 कैरेट सोने और 24 कैरेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved