वाशिंगटन । अमेरिका(America) में पिछले साल ईंधन कंपनी (Fuel Company) कोलोनियल पाइपलाइन (Colonial Pipeline) पर हमले में रेविल हैकिंग समूह (Reville Hacking Group) के एक आरोपी हैकर (Hacker) को रूस (Russia) में गिरफ्तार कर लिया गया है। जो कोलोनियल पाइपलाइन पर हमले के लिए जिम्मेदार था। बाइडेन प्रशासन ( Biden Administration) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस बारे में अधिकारी ने कहा, “हम समझते हैं कि आज गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक पिछले वसंत में कोलोनियल पाइपलाइन के खिलाफ हमले के लिए जिम्मेदार था। मैं क्रेमलिन के उद्देश्यों के लिए कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन हम इन प्रारंभिक कार्रवाई से प्रसन्न हैं।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कंपनी कोलोनियल पाइपलाइन से प्रतिदिन 25 लाख बैरल तेल जाता है। अमेरिका के ईस्ट कोस्ट के राज्यों में डीज़ल, गैस और जेट ईंधन की 45 फीसदी आपूर्ति इसी पाइपलाइन से होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved