img-fluid

युवती का Mobile Hack कर Bank खाते से सवा लाख रुपए उड़ाए

September 30, 2021

  • एटीएम बनाने का झांसा देकर 28 हजार की ठगी

भोपाल। अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) में रहने वाली एक युवती का मोबाइल हैक (Mobile Hack) कर जालसाज ने उसके बैंक से सवा लाख रुपए की राशि निकाल ली है। वहीं एक युवक को नया ATM बनाकर देने के लिए लिंक भेजकर जालसाज ने बैंक खाते
(
Bank Accounts) से रकम निकाल ली है। साइबर सेल ने दोनों मामलों में जीरो पर प्रकरण कायम कर संबंधित थाना पुलिस (Police) को भेज दिया है। अयोध्या नगर पुलिस (Ayodhya Nagar Police) के अनुसार आकांक्षा कटाने पुत्री जितेंद्र शुक्ला (25) बी-सेक्टर राजीव नगर में परिवार के साथ रहती है। उसने पुलिस को बताया कि अज्ञात बदमाश ने 16 सितंबर को उसके बैंक खाते से सवा लाख रुपए निकाल लिए हैं। रुपए निकालने के लिए जालसाज ने उसके मोबाइल और ईमेल को हैक (Hack) किया और मोबाइल से बैंक संबंधी पूरी जानकारी लेकर पैसे निकाले हैं। युवती ने इस संबंध में सायबर सेल (Cyber Cell) में शिकायत की थी। सायबर सेल ने जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि यह मामला बहुत पेचीदा है।


क्योंकि युवती ने कभी किसी लिंक पर अपनी कोई डिटेल अपलोड की और न ही किसी जालसाज ने उसके मोबाइल पर फ ोन किया। पुलिस अब मोबाइल हैक करने वालों की तलाश में जुट गई है। इधर, पिपलानी पुलिस के अनुसार रोहित शर्मा डी-सेक्टर पिपलानी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका पुराना एटीएम कार्ड खराब हो गया था। नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन एक नंबर सर्च किया उस पर फ ोन किया। कुछ देर बाद फ रियादी के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फ ोन कर समस्या पूछी। फ रियादी ने बताया कि नया एटीएम बनवाना है, इसके लिए उसने ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन आज तक नया एटीएम कार्ड उसका आया नहीं। तब जालसाज ने कहा कि वह इंडसइंड बैंक से बोल रहा है। आपके मोबाइल पर एक लिंक भेज रहा हूं, उसमें मांगी गई पूरी जानकारी भर कर सेव कर दें। इसके बाद आपका एटीएम कार्ड जल्द बन जाएगा। फ रियादी ने जैसे ही अपनी पूरी जानकारी लिंक में भरकर अपलोड की, उसके खाते से जालसाल ने 28 हजार रुपए निकाल लिए।

Share:

20 हजार महिला स्व-सहायता समूहों को मिलेगा 250 करोड़ का Bank Loan

Thu Sep 30 , 2021
मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से एक अक्टूबर को करेंगे राशि का वितरण सहरिया, बैगा और भारिया महिलाओं को 22 करोड़ के आहार भत्ते का भी वितरण होगा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) एक अक्टूबर को शिवपुरी में जन-कल्याण और सुराज अभियान में महिला सशक्तीकरण (Women Empowerment) कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved