इंदौर। आरोपी के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स (देसी पिस्टल) व 2 जिन्दा कारतूस एवं 01 कार जप्त। आदतन आरोपी के विरुद्ध थाना रावजी बाजार, जूनी इंदौर, चंदननगर, अन्नपूर्णा, परदेशीपुरा आदि थानों में 15 अपराध पहले से है पंजीबद्ध। आदतन आरोपी अंकित के विरुद्ध दो बार हत्या, तीन बार हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, डैकेटी, घर में घुसकर मारपीट, लड़ाई झगड़े,नकबजनी आदि गंभीर धाराओं में पंजीबद्ध हैं अपराध।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले व इनकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आदतन बदमाश अवैध फिर आर्म्स के साथ वारदात करने की नियत से साउथ तोड़ा रावजीबाजार क्षेत्र में घूम रहा है, सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच एवं थाना रावजीबाजार पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताए स्थान से आरोपी (1).अंकित उर्फ पापा शर्मा निवासी चंद्रभागा, जूनी इंदौर इंदौर को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से लोडेड 01अवैध फायर आर्म्स (देसी पिस्टल) व 2 जिन्दा कारतूस एवं 01 कार बरामद कर थाना रावजीबाजार इंदौर पर अपराध धारा 25(1)(a),27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved