img-fluid

आदतन चोरों ने उड़ाए थे 8.40 लाख के जेवर

January 09, 2025

  • एसबीआई कॉलोनी चोरी मामले में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

जबलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेट बैंक कॉलोनी में 2 जनवरी की रात हुई चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी पनागर क्षेत्र का शातिर अपराधी है। वहीं उसका साथी अमखेरा का शातिर अपराधी है। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अन्य थानों में गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधिकारियों ने स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी दिनेश बाजपेई के घर में हुई चोरी का खुलासा करते बताया कि वारदात में पनागर निवासी किशन कुशवाहा और अमखेरा निवासी सुमित उर्फ बिहारी दाहिया शामिल हैं। जिसमें से किशन को पुलिस ने पकड़ लिया है और बिहारी फरार है। एएसपी आनंद कलादगी ने बताया कि किशन कुशवाहा से 8 लाख 40 हजार रूपये के जेवर बरामद किये गये हैं। वहीं आरोपी का साथी सुमित उर्फ बिहारी दाहिया को पकडऩे के लिये पुलिस टीमें लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है।


घूमने निकला था परिवार
एएसपी ने बताया कि स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी दिनेश बाजपेई उम्र 62 वर्ष घर में ताला लगाकर 2 जनवरी को परिजनों सहित करीब 9 बजे कार से घूमने निकले थे। इस दौरान अज्ञात तत्व घर के अंदर घुसे और ऊपर कमरे में रखी आलमारी के लॉकर तोड़कर सोने के जेवर व नगदी गायब कर दी थी। देर रात 2 बजे के लगभग दिनेश बाजपेई घर आए तो देखा कि बालकनी में साड़ी बंधी है जो नीचे की ओर लटक रही है। चैनल गेट के ताले खोलकर अंदर पहुंचे तो देखा कि आलमारियां खुली थी और जेवर गायब थे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जिसके आधार पर पुलिस ने किशन कुशवाहा पिता लिक्खू कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी विनोवा भावे वार्ड कछियाना मोहल्ला थाना पनागर को क्षेत्रीय बस स्टेंड दमोहनाका से पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो किशन ने अपने साथी सुमित दाहिया निवासी अमखेरा बस्ती नम्बर एक गोहलपुर के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी किशन कुशवाहा एक शातिर नकबजन एवं वाहन चोर है। जिसके खिलाफ पनागर, गढ़ा, लार्डगंज, मदनमहल, संजीवनी नगर, गोहलपुर, विजय नगर, मझोली, कटंगी मझगवां में 14 अपराध हत्या, लूट, चोरी, मारपीट, आम्र्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसे गंभीर अपरराध दर्ज हैं। वर्ष 2017 में थाना मझगवां अंतर्गत रामसेवक सोनी के घर में घुसकर किराना दुकान से नगदी रुपए चोरी करते समय जाग जाने पर रामसेवक सोनी की मुंह एवं गला दबाकर हत्या कर दी थी।

Share:

बेटों ने मेडिकल में किया मां का देहदान

Thu Jan 9 , 2025
जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में सिहोरा तहसील के अगरिया ग्राम निवासी 93 वर्षीय शांति दासी का उनके परिजनों ने देहदान एनाटॉमी विभाग में दान कर दिया। मृतका शांति दासी के तीनों पुत्र धनीराम दास, रमेश दास और राजकुमार दास और परिवार के सभी सदस्यों की संपूर्ण स्वीकृति से देहदान किया गया। मृतका के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved