img-fluid

आदतन भिक्षुकों को आश्रमों में रखा जाएगा

June 22, 2024

  • आधार कार्ड और दस्तावेज बनाने के साथ रोजगार दिलाएंगे

इंदौर। इंदौर को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह सख्त कदम उठाने जा रहे हैं। कई बार समझाइश दिए जाने के बाद भी नहीं मानने पर अब सख्ती का डंडा चलाया जाएगा। इन आदतन भिक्षुकों को उज्जैन और इंदौर की संस्थाओं में प्रवेश दिलाकर रखा जाएगा, वहीं ऐसे भिक्षुक, जिनके दस्तावेज या पहचान पत्र ही नहीं हैं, उनके आधार कार्ड बनाने के साथ रोजगार भी दिलाया जाएगा।

इंदौर शहर में चल रहे भिक्षुक मुक्त भारत के पायलट प्रोजेक्ट के साथ-साथ शहर को भिक्षुकों से मुक्त कराने के लिए भीख देने वालों पर भी धारा 144 लगाई गई है। इसके बावजूद भी शहर की सडक़ों से भिक्षुको की संख्या कम नहीं हो रही है। अब प्रशासन सख्ती से भिक्षा देने वालों पर भी नजर रखेगा। समझाइश के बाद भी नहीं माने तो कार्रवाई का डंडा चलेगा। कलेक्टर कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग सहित भिक्षावृत्ति रोकने के लिए काम कर रही संस्थाओं और एनजीओ की बैठक आयोजित की। समीक्षा बैठक में ज्ञात हुआ कि भिक्षुकों को रखने और काउंसलिंग के बावजूद भी संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।

दस्तावेज हीं नहीं
समीक्षा बैठक के दौरान ज्ञात हुआ कि भिक्षावृत्ति कर जीवनयापन कर रहे लोगों के पास मूलभूत दस्तावेज ही नहीं है। आधार कार्ड, वोटर आईडी के साथ-साथ अन्य दस्तावेज भी अब कैंप लगाकर बनाए जाएंगे, ताकि इन्हें रोजगार या छोटा- मोटा लोन दिलाकर व्यवसाय से जोड़ा जा सके। ज्ञात हो कि प्रशासन भिक्षुकों की काउंसलिंग करने के साथ-साथ प्रयासरत है। पकड़ी गई महिलाओं को स्व सहायता समूह बनाकर जहां रोजगार दिलाया जा रहा है, वहीं पुरुषों को नौकरी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Share:

प्रोफेसर कॉलोनी में सडक़ पर बनी झुग्गियां हटाईं, हंगामे को देखते हुए पुलिस बल बुलाया

Sat Jun 22 , 2024
इन्दौर। प्रोफेसर कॉलोनी के खाली प्लाटों के आसपास और सडक़ किनारे तक कब्जे हटाने का अभियान करीब 5 माह पहले निगम ने चलाया था। उसके बाद फिर वहां कब्जे हो गए थे, जिन्हें आज फिर हटाया गया। वहां कई गलियों में सडक़ें गंदी और कचरे से पाट दी गई थीं। कई निगमकर्मी रूमाल और मास्क […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved