वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में विदेशी कामगारों (foreign workers) के लिए वित्त वर्ष 2025 के लिए सबसे अधिक मांग वाले एच-1बी वीजा (H-1B Visa) के लिए प्रारंभिक पंजीकरण (Initial registration) 22 मार्च को पूर्व समयानुसार दोपहर 12 बजे बंद हो जाएगा। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गैर-आप्रवासी कामगार (non-immigrant workers) के लिए आवेदन फार्म (Application Form) आई-129 और प्रीमियम सेवा के लिए आवेदन फार्म आई-907 अब यूएससीआईएस के ऑनलाइन खाते पर उपलब्ध है।
अमेरिकी नागरिकता व आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने भारतीय समयानुसार मंगलवार को बताया कि इस अवधि के दौरान संभावित आवेदकों तथा कानूनी प्रतिनिधियों को चयन प्रक्रिया के लिए हर लाभार्थी का पंजीकरण करने व पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने के लिए उसके एक ऑनलाइन खाते का उपयोग करना होगा।
एच-1बी वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कामगारों को विशेष व्यवसायों में नियुक्त करने की अनुमति देता है। इसके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत होती है। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मियों की नियुक्ति के लिए इस नीति पर निर्भर हैं। यूएससीआईएस के मुताबिक, नए वित्तीय वर्ष के लिए एच-1बी का प्रारंभिक पंजीयन शुक्रवार से पहले तक कराया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved