भोपाल। मिसरोद इलाके में सोमवार की रात को सड़क पार कर रहे युवक को आशिमा मॉल के सामने जिप्सी ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बैरसिया थाना इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिए हैं। वहीं जिप्सी से युवक को टक्कर मारने वाले आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। मिसरोद पुलिस के अनुसार अशोक मीणा पिता जगननाथ मीणा (30)गणेश नगर झुग्गी बस्ती आशिमा मॉल के पास मजदूरी कार्य करता था। सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे खाना खाने के बाद में वह आशिमा मॉल के पास में स्थित मंदिर जा रहा था। इसके लिए उसने मेन रोड को पार किया, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार जिप्सी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहे आरोपी चालक को टीआई निरंजन शर्मा व उनकी टीम ने पकड़ लिया। हादसे के वक्त टीआई इलाका भ्रमण पर थे। आरोपी चालक का नाम संदीप मारण पिता विजय मारण निवासी मिसरोद बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं बैरसिया इलाके में रहने वाली सना खान पति शाहरुख खान (22)ने सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस समय वह घर में अकेली थी। उसका पति चचरे भाई के साथ में चाय पीने के लिए गया हुआ था। पुलिस का कहना है कि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतका के परिजनों के बयानों को दर्ज किया जाएगा। लाश को सबसे पहले उसके पति ने ही देखा था, उसे फंदे से उतार लिया गया था। शाहरुख ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पहुंचा तब मेन गेट अंदर से बंद था। काफी आवाजें देने पर भी जब गेट नहीं खुला तो किसी तरह एक रॉड से उसने गेट का कुंदा तोड़कर घर में प्रवेश किया था।
पति-पत्नी में चल रहा था विवाद
बैरसिया थाने के टीआई कैलाश नारायण भारद्वाज ने बताया कि मृतका और उसके पति के बीच विवाद की बात प्रारंभिक तौर पर सामने आ रही है। विवाद किस बात को लेकर फिलहाल साफ नहीं हो सका है। सना की सात माह की एक बेटी है। सना ने फांसी के पूर्व में बच्ची को पास में ही लिटा दिया था। शाहरूख के घर में प्रवेश करने पर मासूम रोती हुई मिली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved