जोजो बड़वानी का बड़ा बदमाश, हत्या भी कर चुका है
इन्दौर। बांग्लादेशी लड़कियों को देह व्यापार के लिए लाने वाले सरगना सागर जैन उर्फ सैंडो के जिन सहयोगियों को कल विजय नगर पुलिस ने पकड़ा है उन्होंने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं।
बताया जा रहा है कि तीन साल पहले इंडेक्स कॉलेज के पास एक जिम ट्रेनर ने कैफे खोला था और फिर बाद में उसने साकेत में जिम खोलकर कारोबार जमा लिया था। वहां उसके साथी और वह युवाओं को बॉडी बनाने का झांसा देकर एमडी ड्रग्स सप्लाय करने लगे थे। पुलिस ने अब तक 7 पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। एएसपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक जिम ट्रेनर धीरज सागर जैन उर्फ सैंडो से जुड़ा है। इसके साथी पब एवं बार, पूल क्लब, कैफे, जिम में ड्रग्स सप्लाय करते थे। इनके कब्जे से ड्रग्स और कुछ उपकरण मिले हैं। अब तक यह करोड़ों की एमडी ड्रग्स सप्लाय कर चुके हैं। आरोपी कपिल, धीरज, जोजो, विक्की से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह सभी जिम ट्रेनर बनकर काम कर रहे थे। धीरज बड़ा मास्टर माइंड है। इसने पहले कैफे खोला था। उसी की आड़ में लडक़े-लड़कियों को ड्रग्स सप्लाय करता था, जबकि इसका साथी जोजो बड़वानी का बड़ा बदमाश है, जिस पर 7 अपराध दर्ज हैं और वह हत्या भी कर चुका है।
आरोपी तीन दिन की रिमांड पर
पुलिस अब साकेत नगर स्थित उस जिम के बारे में तस्दीक कर रही है, जहां पर आरोपी ट्रेनर थे। कल सभी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से न्यायालय ने रिमांड पर भेज दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सोन उर्फ जोजो पिता हुकुम निवासी सेंधवा, धीरज पिता विक्रम सोनतिया निवासी खुडै़ल, कपिल पिता पवन पाटनी निवासी सोमानी नगर, सद्दाम पिता नौशाद खान, यास्मिन पिता आशिक निवासी खजराना, अमरीन पिता आशिक तथा विक्की जयपाल शामिल हैं। पूछताछ के दौरान इनसे जब्त मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली जाएगी, ताकि इस बात का पता चल सके कि इनका किन-किन लोगों से संबंध था। उल्लेखनीय है कि सागर जैन से जब्त जिन मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई है उनमें कई बांग्लादेशी लड़कियों की जानकारी है, जिन्हें सैंडों कई बार इन्दौर में बड़े लोगों को सप्लाय कर चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved