• img-fluid

    जिम ट्रेनर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा प्रेमिका और चचेरी बहनों को मेरा मरा मुंह मत दिखाना, नहीं तो

  • August 29, 2021

    इंदौर। एक 24 वर्षीय जिम ट्रेनर (Gym Trainer) ने रात को फांसी (Hanging) लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या के कई कारण बताए जा रहे हैं। उसने एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लिखा है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि प्रेमिका और संपत्ति विवाद (Property Dispute) के कारण उसने यह कदम उठाया है।


    संयोगितागंज थाना क्षेत्र (Sanyogitaganj Police Station Area) के उषागंज छावनी (Ushaganj Cantonment) में रहने वाले गोपाल पिता विनोद वर्मा का शव आज सुबह परिजन ने फांसी के फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को बुलाया। वह भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित मस्क्यूलर जिम (Muscular Gym)  में ट्रेनर था। कुछ दिनों से उसकी नौकरी छूट गई थी। उसने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसे पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है। गोपाल के भाई का आरोप है कि बड़ी मां रेणु और बड़े पिता आए दिन उन्हें धमकाते थे कि घर से निकल जाओ। वहीं गोपाल के कमरे से जो सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है, उसमें लिखा है कि मरने के बाद उसका मुंह उसकी प्रेमिका (Girlfriend) व चचेरी बहनों (Cousins) को नहीं दिखाया जाए, नहीं तो उसकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। बताया जा रहा है कि गोपाल का घर के पास रहने वाली एक शादीशुदा महिला से अफेयर था। हालांकि दोनों में ब्रेकअप भी हो गया था। भाई नितेश का आरोप है कि गोपाल ने प्रेमिका (Girlfriend) व बड़े मम्मी-पापा के कारण जान दी। उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में इन लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

    Share:

    देवास नाके से ही पीछे लग जाता है कंजर गिरोह, चलती गाड़ी से उतार लेते हैं माल

    Sun Aug 29 , 2021
    एक माह में दो वारदातों के बाद पुलिस हुई सक्रिय, कंजरों के डेरों पर छापे की तैयारी इंदौर। शहर (City) में हुई दो वारदातों में पुलिस (Police) को देवास (Dewas) के कंजर गिरोह (kanjar gang)  पर शक है। इसके चलते उनके डेरों पर छापे (Raid) मारने की योजना बनाई जा रही है। ये बदमाश देवास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved