img-fluid

जिम-पूल और योगा सेंटर… इन जगहों पर तैनात होंगी महिला ट्रेनर, प्रशासन ने जारी किया निर्देश

January 07, 2025

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने महिला आयोगी की सिफारिश पर बड़ा कदम उठाया है. प्रशासन की तरफ जारी निर्देश के अनुसार, नोएडा समेत पूर जिले में जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों के लिए महिला ट्रेनर को को नियुक्त किया जाएगा. प्रशासन ने महिला ट्रेनर की नियुक्ति को अनिवार्य कर दिया है.

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की एक सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए, नोएडा प्रशासन ने शहर के सभी जिम, स्वीमिंग पूल और योग केंद्रों के लिए महिला ट्रेनर को नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया है जो वहां पहले से कार्यरत पुरुष ट्रेनर के साथ काम करेंगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने खेल विभाग को निर्देश जारी किया है.


वहीं महिला आयोग की तरफ से सरकार को जो प्रस्ताव दिया गया था, उनमें स्कूल बसों में महिला कर्मचारी, डांस ट्रेनर के रूप में महिलाएं, बुटीक में दर्जी और कपड़े बेचने वाली दुकानों में महिलाएं शामिल हैं. आयोग पहले ही कह चुका है कि ये कार्यस्थल के साथ-साथ महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक हैं. उन्हें रोजगार के अधिक अवसर दें. हालांकि येआदेश जिम, पूल और योग प्रतिष्ठानों तक ही सीमित है.

जानकारी के मुताबिक, इन नियमों को अन्य जिलों में लागू कराए जाने कोशिश की जा रही है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साथ ही जिम, योगा सेंटर में महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ाने की भी कोशिश है. कई महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं सामने आने के बाद ये नया कदम उठाया गया है. महिला आयोग की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए इस तरह की कोशिश की जाती रही हैं.

महिला आयोग की मांग को लेकर जिला प्रशासन ने महिला ट्रेनर की तैनाती को जरूरी कर दिया है. वहीं ये भीकहा गया है की महिला ट्रेनर की तैनाती से बिना किसी चिंता के अपनी फिटनेस पर ध्यान दे सकेंगी.

Share:

अंतरिक्ष में इसरो ने उपजाया पौधा, लोबिया के बीजों में फूटा अंकुरण, निकल आईं पत्तियां

Tue Jan 7 , 2025
नई दिल्‍ली । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सोमवार को कहा कि PSLV-C60 POEM-4 प्लेटफॉर्म’ पर अंतरिक्ष में भेजे गए लोबिया के बीजों (Cowpea seeds) में अंकुरण के बाद पहली पत्तियां निकल आई हैं। इसरो ने कहा कि यह अंतरिक्ष में उपजा पौध अंतरिक्ष अनुसंधान (space Research) के क्षेत्र में एक मील का पत्थर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved