img-fluid

Gyanvapi: आज कोर्ट में पेश होनी है सर्वे रिपोर्ट, ASI मांग सकती है और समय

September 02, 2023

वाराणसी (Varanasi)। वाराणसी (Varanasi) के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर (Famous Gyanvapi Campus) में चल रहे एएसआई सर्वे की रिपोर्ट (ASI survey report) जिला जज की अदालत (District Judge’s Court) में शनिवार को दाखिल करने की तिथि तय है। हालांकि सर्वे जारी होने के कारण रिपोर्ट दाखिल होने के आसार कम है। इस बीच भारत सरकार (Indian government) के स्टैंडिंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव (Standing Counsel Amit Srivastava) ने बताया कि रिपोर्ट दाखिल करने के समय बढ़ाए जाने के लिए शनिवार को कोर्ट में आवेदन दाखिल किया जाएगा।

ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सर्वे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहने वाली बाहर से आई पुलिस फोर्स के ठहरने का समय अग्रिम आदेश तक बढ़ा दिया गया है। इस आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि ज्ञानवापी में एएसआई के सर्वे की समय सीमा भी बढ़ाई जाएगी।


चार अगस्त से हो रहा ज्ञानवापी में सर्वे
ज्ञानवापी में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से बीते चार अगस्त से एएसआई के सर्वे का काम दोबारा शुरू किया गया था। मौजूदा समय में एएसआई की 20 सदस्यीय टीम सर्वे के लिए शहर में मौजूद है। इसमें हैदराबाद से आए जीपीआर तकनीक के विशेषज्ञ भी शामिल हैं। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने बीते पांच अगस्त को एएसआई की अर्जी स्वीकार करते हुए ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट दो सितंबर तक पेश करने का आदेश दिया था।

उससे पहले जिला जज की अदालत ने ही ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश दिया था। साथ ही, सर्वे रिपोर्ट चार अगस्त तक तलब की थी। लेकिन, मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट चला गया। इस वजह से ही एएसआई ने सर्वे की रिपोर्ट जमा करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था।

एएसआई की तरफ से केंद्र सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव ने अतिरिक्त समय दिए जाने का अनुरोध किया था। ज्ञानवापी का दोबारा सर्वे चार अगस्त को शुरू हुआ जो लगातार जारी है। अब दो सितंबर को देखने लायक होगा एएसआई ज्ञानवापी के सर्वे से संबंधित अपनी रिपोर्ट जिला जज की अदालत में पेश करती है या फिर समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध करती है।

Share:

सूर्य का अध्ययनः आदित्य-एल1 आज उड़ान भरेगा, इसरो ने की है खास तैयारी

Sat Sep 2 , 2023
बेंगलुरु (Bengaluru)। सूर्य के अध्ययन (study of Sun) के लिए भारत (India’s first mission) का पहला मिशन ‘आदित्य-एल1 (Aditya L1 Mission)’ आज रवाना होगा। इसके लिए इसरो (ISRO) ने खास तैयारियां की हैं। ‘आदित्य-एल1’ का प्राइमरी उपकरण ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (वीईएलसी) (‘Visible Emission Line Coronagraph’ – VELC) इच्छित कक्षा तक पहुंचने पर विश्लेषण के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved