img-fluid

ग्वालियर का आईपीएल सटोरिया धराया, 55 नकद, 1 करोड का लेखा-जोखा

May 05, 2023

  • इनोवा कार, 2 मोबाइल जप्त पूछताछ जारी

गुना। 3 मई की रात में जिले के चांचौड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पाखरियापुरा में ए.बी. रोड़ किनारे खड़ी एक इनोवा कार में एक व्यक्ति के बैठे होकर, जिसके द्वारा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स एवं किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त हुई थी । प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही की गई और मौके से आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरिये को दबोचकर कार, मोबाईल, नगदी सहित करीबन 11.60 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया ।
पुलिस कार्यवाही: गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी चांचौड़ा श्रीमति दिव्या सिंह राजावत के नेतृत्व में चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह गौर द्वारा आइपीएल सट्टे की प्राप्त सूचना पर कार्यवाही हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई । पुलिस टीम बिना कोई विलंब किये तुरंत ग्राम पाखरियापुरा पहुंची एवं जहां पर देखा तो ए.बी. रोड़ किनारे खड़ी इनोवा कार क्रमांक रूक्क7 क्च्र 10 में बैठा एक व्यक्ति मोबाईल पर आईपीएल क्रिकेट मैच देखते हुये दिखाई दिया, जिसके द्वारा पुलिस को देखकर कार भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम आशुतोष पुत्र रामलखन शर्मा उम्र 32 साल निवासी हरिशंकरपुरा ग्वालियर का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 55,000 रूपये नगदी एवं दो स्मार्ट फोन बरामद हुए । पुलिस द्वारा जिससे बरामद मोबाइलों को चैक करने पर दोंनो मोबाईलों में ऑनलाईन सट्टा खिलाने की अलग-अलग दो आईडी संचालित मिलीं एवं जिनमें आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टे का करीबन 01 करोड़ रूपये का हिसाब-किताब होना पाया गया ।


कार्रवाई की गई
पुलिस द्वारा पकड़े गये सट्टेबाज आशुतोष शर्मा के कब्जे से इनोवा कार क्रमांक रूक्क7 क्च्र 10 कीमती 10 लाख रूपये, आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टे के करीबन 01 करोड़ रूपये के हिसाब-किताब युक्त एक आईफोन व एक सेमसंग कंपनी का जेड फोल्ड मोबाईल कुल कीमती 1.05 लाख रूपये एवं 55,000 रूपये नगदी सहित कुल 11.60 लाख रुपये का मशरूका विधिवत जप्त किया जाकर सट्टेबाज आशुतोष शर्मा के विरुद्ध चांचौडा थाने में अप.क्र. 197/23 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

इनका कहना है।
जिले में आईपीएल सटोरियों पर गुना पुलिस द्वारा सतत् निगरानी रखते हुये आईपीएल सटोरियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रहीं है, जिले में आईपीएल सट्टे के विरूद्ध गुना पुलिस द्वारा आगे भी इसी तरह कार्यवाहियां कर सट्टा कारोबारियों को नेस्तनावूद किया जावेगा और जिन्हे किसी भी स्थिति में जिले में पनपने नहीं दिया जाएगा ।
राकेश कुमार सगर पुलिस अधीक्षक गुना

फोटो-1

Share:

कलेक्टर के निर्देश पर 24 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर शुरू हुआ काम

Fri May 5 , 2023
घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते दिन बुधनी जनपद के ग्राम नांदनेर, जोनतला एवं सियागहन में आयोजित कार्यक्रमों में विकास एवं जनकल्याण के लिए अनेक घोषणाएं की गई। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा अनेक विभागों को मु यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved