• img-fluid

    ग्वालियर : महिलाओं ने शिवलिंग को ईंट-सीमेंट से चुनवाया, रैलिंग में फैलाया करंट, जानिए वजह

  • August 05, 2024

    ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) शहर के सिटी सेंटर (City center) में तीन सनकी महिलाओं (Eccentric women) ने एक मंदिर में शिवलिंग (Shivling) को ईंट और सीमेंट (bricks and cement) से चुनवा दिया। इतना ही नहीं शिवलिंग के आसपास लगी रैलिंग में करंट फैला (spread current) दिया गया, ताकि कोई वहां जा नहीं सके। सुबह लोग मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग का यह हाल देखकर वहां तनाव फैल गया।



    लोगों ने जब जानकारी निकाली तो पता लगा कि पास ही राजीव आवास मल्टी में रहने वाली तीन महिलाओं ने यह किया है। जब वहां लोग पहुंचे तो पता लगा कि कृष्णा नाम की महिला को शिवजी ने रात को सपना दिया था जिसमें अपनी पिंडी को बढ़ा करने के लिए कहा था। इसके बाद तीनों महिलाओं ने शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया। हंगामा व तनाव की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ ममला दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है।

    बता दें शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर में राजीव आवास योजना की मल्टी के पास एक शिव मंदिर में सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब स्थानीय लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे। स्थानीय लोगों ने देखा कि शिवलिंग को किसी ने ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया है। इसके बाद वहां तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां जांच पड़ताल की तो पता लगा कि राजीव आवास में रहने वाली 45 वर्षीय महिला कृष्णा और दो अन्य महिलाओं ने यह शिवलिंग को सीमेंट से चुनवा दिया है। इसके बाद पुलिस जब महिलाओं के घर पहुंची तो दो महिलाएं पुलिस को मिली गईं। पुलिस ने लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने पर तीनों महिलाओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पकड़ी गई एक महिला कृष्णा देवी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इस तरह शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया है। महिला ने उसका कारण भी बताया कि अंदर शिवलिंग बड़ा हो रहा है। पुलिस ने पूछा कि अंदर शिवलिंग कैसे बड़ा हो रहा है। इस पर महिला ने बताया कि उसे रात को शिवजी ने सपना दिया था। सपने में कहा था कि मेरी पिंडी को बड़ा करना है। इसके लिए उसे ढंक दिया जाए। पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तीनों महिलाओं का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है। यह मंदिर में आने जाने से भी लोगों को रोकती थीं। पुलिस ने दो महिलाओं को पकड़ा है। साथ ही मंदिर में शिवलिंग से ईंट, सीमेंट हटा दी गई है।

    Share:

    Apple प्रोडक्ट यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, CERT-In ने जारी की हाई रिस्क वॉर्निंग

    Mon Aug 5 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन यूजर्स (Indian users) के ऊपर एक बार फिर से बड़ा खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा ऐपल के पॉप्युलर प्रोडक्ट (Apple’s popular products)- iPhone, iPad, Vision Pro, MacBook, Apple Watch और Apple TV के यूजर्स के लिए है। भारत सरकार की Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने इसी खतरे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved