ग्वालियर। सम्पूर्ण प्रदेश में आगामी 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। ग्वालियर जिले में एक लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने रविवार शाम को कलेक्ट्रेट कार्यालय में टीकाकरण महाअभियान के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि ग्वालियर जिले में पूर्व की भाँति इस बार भी दो दिवसीय टीकाकरण के महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों को टीके लगाए जाएँ। इसके लिये जिले में 500 टीकाकरण केन्द्र तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर आशीष तिवारी, एडीएम रिंकेश वैश्य, सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि पूर्व में टीकाकरण के महाअभियान में जिन कर्मचारियों को टीकाकरण कार्य में लगाया गया था वे सभी अधिकारी और कर्मचारी पुन: टीकाकरण के कार्य में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्य को पूर्व की भाँति करने हेतु संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर कार्य प्रारंभ करें। टीकाकरण के महाअभियान में सौंपे गए दायित्वों का सभी अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।
उन्होंने कहा कि गत अभियान की तरह इस महाअभियान में भी सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले दलों को और टीकाकरण केन्द्र पर आकर टीका लगवाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। लॉटरी के माध्यम से नाम निकालकर टीका लगवाने वाले 100 लोगों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। जिनमें टीवी, कूलर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन एवं अन्य उपकरण शामिल हैं। इसके साथ ही सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले दलों को भी सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल से कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो, इसके लिये सभी तैयारियां पूर्ण कराएं। जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, पंचायत स्तरीय तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से भी टीकाकरण महाअभियान में लोगों को जागरूक करने हेतु अपील करने का आग्रह किया जाए।
उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, धर्म गुरूओं, व्यापारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथियों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को इस टीकाकरण अभियान से जोड़कर जिले में अधिक से अधिक टीकाकरण हो, इसके प्रयास किए जाएं। टीकाकरण महाअभियान जिले में पूरे उत्साह के साथ आयोजित हो, इसके लिये मैदानी स्तर के सभी शासकीय अमले को सक्रिय किया जाए।
कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी टीकाकरण केन्द्रों को समय से पूर्व तैयार किया जाए। टीकाकरण केन्द्र पर बरसात को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जाएं। केन्द्र पर टीका लगवाने आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। टीकाकरण केन्द्रों को सजाया जाए, ताकि लोग उत्साह और उमंग के साथ टीकाकरण केन्द्र पर आकर टीकाकरण कराएँ। अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथियों से भी सहयोग लिया जाए।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी निवासियों से भी टीकाकरण महाअभियान में टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने का सबसे सशक्त माध्यम टीकाकरण है। जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है वे सभी लोग 25 व 26 अगस्त को अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र पर आकर टीकाकरण कराएं। इसके साथ ही अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। जिन लोगों का टीकाकरण एक बार हो गया है वह दूसरा डोज भी अपने निर्धारित समय पर अवश्य लगवाएं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved