• img-fluid

    ग्वालियर व्यापार मेला की तारीख तय, 50 प्रतिशत का मिलता है फायदा

  • November 04, 2024

    ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेला (Gwalior Trade Fair) की तारीख तय हो गई. इस आयोजन के लिए भी ग्वालियर में पहले से ही तैयारियां चल रही थी. यह मेला दिसंबर से शुरू होकर फरवरी (December to February) तक चलता है. पूरे 2 महीने चलने वाले इस व्यापारिक मेले में करोड़ों का बिजनेस होता है, जबकि मेले में और भी कई तरह के खास आयोजन होते हैं . ऐसे में मेले के लिए तैयारियों के निर्देश भी प्रशासन की तरफ से जारी कर दिए गए हैं.

    ग्वालियर व्यापार मेले के लिए निविदाएं 11 नवंबर से शुरू होंगी, संभाग आयुक्त मनोज खत्री मेले की तैयारियों पर खुद ही नजर रख रहे हैं और पूरे आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 11 नवंबर से शुरू होने वाली निविदाएं ऑनलाइन पोर्टल https://mptenders.gov.in ली जाएगी. ऑनलाइन पोर्टल पर मिली निविदाएं 12 नवम्बर को दोपहर 12 बजे खोली जाएंगी, इसके बाद व्यवस्थाओं से संबंधित कार्यों के ठेके लेने के इच्छुक व्यक्ति और संस्थाएं संबंधित तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मेले से संबंधित सभी प्रकार की शर्ते ऑनलाइन ही रहेगी.


    ग्वालियर का व्यापार मेला सागर ताल मैदान के पास लगता है. यह पूरा मेला 104 एकड़ में फैला रहता है. इस मेले की खासियत यह होती है कि यहां मध्य प्रदेश शासन की तरफ से वाहन खरीदी पर 50 प्रतिशत की रोड टैक्स छूट मिलती है. इसी वजह से यहां का ऑटो मोबाइल सेक्टर अपने आप में खास होता है. जिससे यहां बड़ी संख्या में वाहनों की खरीदी भी होती है. ग्वालियर में व्यापार मेले को लेकर उत्साह का माहौल रहता है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. जबकि दूसरे शहरों से भी व्यापारी यहां अपनी दुकाने लेकर आते हैं. इसके अलावा शिल्प बाजार भी लगता है. जिससे यहां का व्यापार मेला और भी खास हो जाता है.

    Share:

    विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता का मामला जाएगा कोर्ट, कांग्रेस पेश करेगी ठोस सबूत

    Mon Nov 4 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश की विधायक निर्मला सप्रे (MLA Nirmala Sapre) की सदस्यता का मामला अब कोर्ट में जाएगा. कांग्रेस (Congress) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. दरअसल, यह तय नहीं हो पा रहा है कि निर्मला किस पार्टी में हैं. कांग्रेस का दावा है कि निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई हैं. जबकि, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved